उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस 2023: यूपी में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की नजर, आतंकी हमले को लेकर अलर्ट - उत्तर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार

यूपी में स्वतंत्रता दिवस 2023 को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की नजर रहेगी. यूपी में आतंकी हमले की आशंका को लेकर अलर्ट (UP Independence Day 2023 Security Arrangements) जारी किया गया है.

Etv Bharat
15 august indipendente day terrorism uttar Pradesh atanki hamla स्वतंत्रता दिवस 2023 Independence Day 2023 यूपी में आतंकी हमले की आशंका Fear of terrorist attack in UP उत्तर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार यूपी में स्वतंत्रता दिवस 2023

By

Published : Aug 14, 2023, 8:14 AM IST

लखनऊ:स्वतंत्रता दिवस पर यूपी पुलिस ने चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के इंतजाम मजबूत कर लिए हैं. पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट पर है. संदिग्ध स्थानों पर हर बाजार, गाड़ियों और लोगों को तलाशी ली जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दिनों मुरादाबाद से गिरफ्तार आतंकी अहमद रजा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी हमला करने की तैयारी की थी. ऐसे में उसकी गिरफ्तारी के बावजूद यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था में कमी नही छोड़ना चाहती है.

यूपी में आतंकी हमले की आशंका (Fear of terrorist attack in UP) के चलते उत्तर प्रदेश के डीजीपी विजय कुमार ने राज्य के सभी जिलों के पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधीक्षकों को सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं. डीजीपी ने निर्देश दिए है कि, संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए. सोशल मीडिया में खासा ध्यान दिया जाए, इतना ही नहीं हर बाजार और भीड़ भाड़ इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जाए. गृह विभाग ने सभी जिलों को डीएम और एसपी को प्रशासन द्वारा अलर्ट रहने के निर्देश जारी किया गया है.

डीजीपी मुख्यालय के मुताबिक, प्रदेश भर में सुरक्षा के लिहाज से यूपी एटीएस कमांडो, पीएसी और केंद्रीय बल के जवान तैनात किए जा रहे हैं. संख्या को बात की जाए, तो 238 कंपनी पीएसी, 3 कंपनी राज्य आपदा मोचन बल की कंपनी, 7 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती होगी. डीजीपी मुख्यालय से होटल, सराय, धर्मशाला, लॉज और तिरंगा यात्रा रूट पर विशेष चौकसी बरतने व संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी के निर्देश जारी किए गए हैं.


अहमद रजा 15 अगस्त को हमले की कर रहा था तैयारी: दरअसल 3 और 5 अगस्त को यूपी एटीएस ने अहमद रजा और फिरदौस को गिरफ्तार किया था. ये दोनों आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे. फिरदौस ने अहमद रजा को कश्मीर घाटी में ले जाकर आतंकी ट्रेनिंग दी दी. इसके बाद अहमद रजा वापस यूपी आकर अपने आतंकी आकाओं के इशारे पर एक बड़ी आतंकी साजिश रच रहा था. यूपी एटीएस की पूछताछ में सामने आया है कि अहमद स्वतंत्रता दिवस के दिन आतंकी हमले की प्लानिंग कर चुका था, हालांकि इससे पहले ही एटीएस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा आईबी ने भी यूपी और दिल्ली बॉर्डर पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है. यही वजह है यूपी में सुरक्षा एजेंसी अलर्ट पर है.

Watch Video: आवारा कुत्तों ने सात साल के बच्चे पर बोला हमला, बुरी तरह से नोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details