लखनऊः उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान भाजपा के साथ ही विपक्ष के लिए भी खास मायने रखता है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 58 सीटों में से 53 सीटों पर जीत हासिल की थी. ऐसे में यह साफ है कि इस बार भाजपा के सामने अपनी सीटों को बचाने की बड़ी चुनौती है.
भाजपा के लिए आसान नहीं राह
खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने हाथ मिला लिया है. वहीं, किसान आंदोलन के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा को इस बार काफी मशक्कत करनी पड़ी है. माना जा रहा है कि अखिलेश और जयंत चौधरी के साथ आ जाने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस बार भाजपा के लिए राह आसान नहीं रह गयी. ऐसे में पहले चरण के इन सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.
73 महिला उम्मीदवार भी मैदान में
पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें ज्यादातर सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हैं. पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इन सीटों पर करीब 2.28 करोड़ मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल हैं, जिनमें 1.24 करोड़ पुरुष, 1.04 करोड़ महिलाएं और 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.
इन सीटों पर हुआ मतदान
मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, फतेहपुर सीकरी, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, अनूपशहर, देबई, शिकारपुर, खुरजा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कैराना, थाना भवन, बरौत,दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, खेरागढ़, फतेहाबाद, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा देहात, बुलंदशहर, स्याना, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, छपरौली, खतौली, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छटा, मांट और गोवर्धन.