उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत बंद: 12 घंटे बाद दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले NH-9 के रास्ते से हटे किसान

यूपी-दिल्ली बॉर्डर पर भारत बंद के मद्देनजर विरोध जता रहे किसान एनएच 9 के रास्ते से हट गए हैं. बता दें कि किसानों ने 12 घंटे एनएच-9 जाम करने की बात कही थी.

हटे किसान
हटे किसान

By

Published : Mar 26, 2021, 10:34 PM IST

नई दिल्ली: भारत बंद को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर डटे किसान अब एनएच के रास्ते से हट गए हैं. बता दें कि किसान नेताओं ने एक दिन पहले ही साफ कर दिया था दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले एनएच 9 को 12 घंटे के लिए बंद किया जाएगा, जिसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया था.

शाम 6 बजते ही किसान नेशनल हाईवे नई दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली तमाम लेन से हट गए. NH-9 की सर्विस लेन पर ट्रैफिक का संचालन शुरू हो गया. हालांकि दिल्ली पुलिस द्वारा अभी दिल्ली की तरफ से गाजियाबाद आने वाला ट्रैफिक नहीं खोला गया है.

NH-9 के रास्ते से हटे किसान.

ये भी पढ़ें: केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में आज 'भारत बंद'

बंद को लेकर भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि किसानों द्वारा किया गया भारत बंद सफल रहा. भारत बंद में देश के हर तबके की भागीदारी देखने को मिली. किसान आंदोलन के प्रति जिनके गलत विचार थे, उनके विचारों में भी संशोधन हुआ है और आज वह लोग किसान आंदोलन के समर्थन में आकर खड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details