एटा: जिले में लगातार 3 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सबसे बुरी स्थिति जिले के सैनिक पड़ाव में चल रहे विकास प्रदर्शनी 2020 यानी कि एटा महोत्सव की है. एटा महोत्सव के मुख्य पंडाल से लेकर पूरे मैदान में पानी और कीचड़ ही नजर आ रहा है, जिससे दुकानदारों से लेकर खेल तमाशे वालों में मायूसी है.
1 करोड़ 20 लाख में प्रदर्शनी का दिया गया ठेका
बताया जा रहा है कि पूरे प्रदर्शनी का ठेका प्रशासन ने करीब सवा करोड़ (1 करोड़ 20 लाख) में उठाया गया है, लेकिन प्रदर्शनी( एटा महोत्सव ) में आए दुकानदारों और खेल तमाशे वालों को कोई व्यवस्था नहीं दी जा रही है. पानी और कीचड़ की वजह से आम लोग प्रदर्शनी देखने कम संख्या में पहुंच रहे हैं, जिससे दुकानदारों की दुकानदारी नहीं चल रही है.
लेखक और पत्रकार कृष्ण प्रभाकर उपाध्याय ने बताया कि बीते 2 साल पहले तत्कालीन डीएम के समय पूरी प्रदर्शनी मैदान में 4 लाख ईंटे लगाकर जलभराव और कीचड़ से बचाव की व्यवस्था की गई थी. इस बार ऐसा नहीं हुआ.
बदायूं:जिले में दिसंबर के लास्ट और जनवरी में बारिश होने से किसानों की फसल चौपट हो गई है. पिछले दो दिन से हो रही बारिश ने सरसों और आलू की फसल का नुकसान कर दिया है.
बारिश की वजह से आलू की फसल में कीड़े लग गए हैं. साथ ही उनकी 60 फीसदी फसल का नुकसान पहुंचा दिया है और सरसों की फसल को भी खराब कर दिया है. खेत में खड़ी फसल गिर गई है, जिसको लेकर किसान काफी परेशान हैं. हालांकि बारिश से गेहूं की फसल को फायदा हुआ है.