उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान सम्मान समारोह का प्रदेश भर में आयोजन, अन्नदाताओं का किया गया सम्मान

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में चौधरी चरण सिंह के 177 वें जन्मदिवस को किसान दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान उत्कृष्ट खेती करने के लिए किसानों को सम्मानित भी किया गया.

etv bharat
किसान सम्मान समारोह का आयोजन.

By

Published : Dec 24, 2019, 5:31 AM IST

लखनऊ: प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के 177वें जन्मदिवस को किसान दिवस के रूप में मनाया गया. इन कार्यक्रमों के दौरान किसानों को खेती से सम्बंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. वहीं इन अवसरों पर प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया.

किसान सम्मान समारोह का आयोजन.
सोनभद्र में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को किसान दिवस के रूप में मनायादेश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का सोमवार को 117वां जन्मदिवस मनाया गया. पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को किसान दिवस के रूप में मनाए जाने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में किसान मेले का आयोजन किया गया. यहां किसानों को उन्नतशील खेती के विषय में जानकारी दी गई. साथ ही पराली न जलाने के लिये जागरूक किया गया. वहीं जनपद में पराली न जलाने वाले दो किसानों को जिलाधिकारी के हाथों पुरस्कृत भी किया गया.

किसान दिवस पर बाराबंकी के किसानों ने ली अनोखी शपथ
किसान दिवस के मौके पर बाराबंकी के किसानों ने अनोखी शपथ ली है. किसानों ने धरती को स्वस्थ रखने के लिए धरा आंदोलन चलाने का फैसला लिया है. अन्नदाताओं ने इसके लिए रासायनिक खादों के बहिष्कार की शपथ ली है. किसान यूनियन जिला कार्यालय पर किसानों ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस मनाया. किसानों ने उनके चित्र पर फूल-मालाएं चढ़ाकर किसान हित में उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया.

बस्ती में उत्कृष्ट खेती के लिए 33 किसानों को किया गया सम्मानित
बस्ती में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस पर जिला प्रशासन ने किसान सम्मान दिवस का आयोजन कर 33 किसानों को सम्मानित किया. इस दौरान सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि शायद पहली बार ऐसा हुआ है कि हमारी सरकार ने सबसे ज्यादा गन्ना किसानों का भुगतान किया है. इतना ही नहीं 25 साल से बंद पड़ी मुण्डेरवा चीनी मिल को भी चालू किया गया. सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के हित के लिए 20 से अधिक योजनाए चला रही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को कुल 6 हजार रूपये सीधे उनके खाते में भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- किसानों को सम्मानित कर बनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती

बलिया में किसान दिवस के अवसर पर 26 किसानों को किया गया सम्मानित
बलिया में कृषि विभाग द्वारा ऑफिसर्स क्लब में किसानों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर जिले के 26 किसानों को खेती में सर्वोत्तम उत्पादन करने पर प्रथम व द्वितीय स्थान देकर सम्मानित किया गया. उप कृषि निदेशक इंद्र राज ने बताया कि क्रॉप कटिंग के आधार पर 26 किसानों को पुरस्कृत किया गया. इनमें 13 किसान प्रथम स्थान पर जिन्हें 7 हजार रुपये और 13 किसान द्वितीय स्थान पर जिन्हें 5 हजार रुपये पुरस्कार राशि के रूप पर उनके बैंक खाते में भेजा जा चुकी है. उन्होंने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने वाले किसानों में 6 कृषि क्षेत्र से, 4 गन्ना उत्पादन, 8 पशुपालन और 8 उद्यान विभाग से हैं.

किसान सम्मान समारोह का आयोजन.

चन्दौली में 22 प्रगतिशील किसानों को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित
चन्दौली जिले में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर सोमवार को किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य पालन के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले 22 प्रगतिशील किसानों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

बलरामपुर में 53 किसानों को मिला बेहतर किसानी का पुरस्कार
बलरामपुर में सोमवार को विकास भवन सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिले के कुल 53 किसानों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उत्पादन व कृषि विज्ञान की उन्नत तकनीकी के प्रयोग के लिए सम्मानित किया गया. जिला कृषि अधिकारी मनजीत सिंह ने बताया कि जिले में कृषि, उद्यान, मत्स्य, गन्ना तथा पशुपालन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 53 किसानों को सम्मानित किया गया है. यह सम्मान न केवल उनको मोटिवेट करेगा, बल्कि अन्य किसानों को बेहतर खेती के लिए प्रेरित करेगा.

फर्रुखाबाद में किसान सम्मान दिवस पर सम्मानित हुए अन्नदाता
फर्रुखाबाद में सोमवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर खेती के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले किसानों को सम्मानित किया गया. सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाकर उन्हें लाभान्वित कर रही है. सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि चौधरी चरण सिंह का संपूर्ण जीवन किसानों की खुशहाली व देश के विकास के लिए रहा.

जालौन में सम्मानित हुए किसानों ने वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने के सीखे गुण
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सोमवार को उरई मुख्यालय स्थित न्यू मंगलम गेस्ट हाउस में किसान सम्मान दिवस मनाया गया. इस दौरान कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन आदि के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली 9 महिला किसानों सहित 77 किसानों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उन्हें उन्नत खेती के लिए प्रेरित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details