लखनऊ : बंथरा इलाके में शुक्रवार रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक किसान के घर धावा बोल दिया. बदमाश घर के सदस्यों को अलग-अलग कमरों में बंधक बनाकर लूटपाट करने लगे. किसान ने शोरगुल मचाते हुए बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके सिर पर ईंट से कई वार कर उसे लहूलुहान कर दिया. किसान बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा.
बाद में बदमाश हजारों की नगदी और करीब एक लाख रुपये के गहने भरे दो संदूक लेकर वहां से फरार हो गए. सूचना के काफी देर बाद पहुंची. आरोप है कि पुलिस जांच के नाम पर केवब खानापूर्ति करती नजर आई और बाद में लौट गई. पुलिस के इस रवैये से ग्रामीणों में खासा आक्रोश है.
शुक्रवार रात की घटना
बंथरा के औरावां गांव निवासी किसान राजकुमार सिंह के मुताबिक शुक्रवार रात वह अपने घर के अंदर बरामदे में सो रहे थे. उनका परिवार कमरे में सो रहा था. इसी बीच रात करीब 1:30 बजे छत के रास्ते उसके घर में दाखिल हुए 3 बदमाशों ने सभी के कमरों के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी. एक अन्य कमरे में रखे संदूक के ताले तोड़ने लगे. ताले टूटने की आवाज सुनकर राजकुमार की नींद खुल गई. इस दौरान बदमाश कमरे से दो संदूक उठाकर बाहर ले जाने लगे.
राजकुमार के मुताबिक, संदूक ले जाते देख उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया. अकेले ही बदमाशों से भिड़ गए. इतने में खुद को घिरते देख बदमाशों ने ईंट उठाकर राजकुमार के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. इससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. बताया कि तीनों बदमाश कपड़े से अपना चेहरा ढंके हुए थे. बाद में होश आने पर राजकुमार ने कमरों के दरवाजे की कुंडी खोलकर परिजनों को घटना की जानकारी दी.
ग्रामीणों ने बदमाशों का किया पीछा