लखनऊ: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक फर्जी इंस्पेक्टर को पुलिस ने पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर रिटायर्ड पुलिस कर्मियों को निशाना बनाकर उनसे ठगी करता था. यह ठग पेंशन वेरिफिकेशन करने के नाम पर रिटायर्ड पुलिस कर्मियों से जरूरी कागजात हासिल करता था. उसके बाद उन कागजों का इस्तेमाल कर ठगी का काम करता था. हालांकि शक होने पर लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस फर्जी इंस्पेक्टर को पकड़कर थाने ले आई और उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है.
पुलिस ने पकड़ा फर्जी इंस्पेक्टर, रिटायर्ड पुलिस कर्मियों से करता था ठगी - lucknow news
राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक फर्जी इंस्पेक्टर को पुलिस ने पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर यूपी पुलिस की वर्दी पहनकर रिटायर्ड पुलिस कर्मियों को निशाना बनाकर उनसे ठगी करता था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पीजीआई के तेलीबाग निवासी कृष्णकांत राव 26 वर्ष पुत्र जगदीश राव आज गुरुवार की रात लगभग 11:30 बजे ठाकुरगंज इलाके में एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर पुलिस पेंशन वेरिफिकेशन के नाम पर गया हुआ था. शक होने पर उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं दूसरी ओर इस ठग का पीछा करते हुए सर्विलांस की टीम भी मौके पर पहुंच गई, जहां पर संयुक्त टीम ने फर्जी इंस्पेक्टर को धरदबोचा और थाने ले आई. मामले में फर्जी इंस्पेक्टर से पूछताछ की जा रही है.
ठाकुरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार दुबे की मानें तो पकड़ा गया युवक जिसकी पहचान कृष्णकांत राव के रूप में हुई है. इस युवक ने पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी पहनी हुई थी और यह युवक एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर पुलिस पेंशन वेरिफिकेशन के नाम पर गया हुआ था, लेकिन बाहर टहलता हुआ देख लोगों को शक हुआ और उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई है. फिलहाल अभी इस मामले पर उससे पूछताछ की जा रही है.