लखनऊ : एलयू के कॉमर्स विभाग में 14 दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम (एफडीपी) का आयोजन किया जा रहा है. 5 से 8 जनवरी के बीच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसका उद्घाटन अपर मुख्य सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम डॉ. नवनीत सहगल करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत तमाम लेक्चर आदि सेशन आयोजित होंगे.
दरअसल इस कार्यक्रम को लखनऊ विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का विषय एंटरप्रेन्योरिअल रिसर्च रखा गया है. इससे जुड़ने वाले लोगों को सरकार की तमाम योजना जैसे एमएसएमई, ओडीओपी आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा लोगों को खुद का विकास किस तरह से करना है. इसमें एसटीएफएस सॉफ्टवेयर भी सिखाया जाएगा. साथ ही रिसर्च मेथॉडलजी से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी. एलयू प्रसासन के मुताबकि इस कार्यक्रम के लिए इच्छुक लोग 30 दिसंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं.