उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में हैं पर्यटन की अपार संभावनाएं, प्रदर्शनी में दिखा दम - promote tourism

देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर किसी उद्योग पर पड़ा है. वह पर्यटन उद्योग है. इसी को ध्यान में रखते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ के पर्यटन भवन में ट्रैवल मार्ट की तरफ से प्रदर्शनी लगाई गई है. जिसमें अलग-अलग राज्यों के ट्रैवल प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.

पर्यटन सचिव मुकेश मेश्राम.
पर्यटन सचिव मुकेश मेश्राम.

By

Published : Jan 15, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 10:51 AM IST

लखनऊ:देश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित पर्यटन उद्योग हुआ है और इसी को ध्यान में रखते हुए राजधानी लखनऊ के पर्यटन भवन में ट्रैवल मार्ट की तरफ से प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर सहित देश के कई राज्यों के ट्रैवल प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही लोगों को टूर पैकेज महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में जानकारियां दी.

जानकारी देते पर्यटन सचिव मुकेश मेश्राम.

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्कृत विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने किया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने बताया कि 7 मार्च प्रदर्शनी में देश के अलग-अलग राज्यों के स्टाल लगाए गए हैं और इन स्टालों के माध्यम से राज्यों के महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में जानकारियां दी जा रहे हैं. प्रमुख सचिव संस्कृति ने बताया कि जिस तरह से पूरे देश में कोविड-19 संक्रमण फैला है. उससे पर्यटन व हॉस्पिटल उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

यूपी में बढ़ रहा पर्यटन
प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के दुधवा रिजर्व, कर्तनिया घाट, अयोध्या, गोरखपुर के रामगढ़ ताल में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. नए वर्ष में गोरखपुर के रामगढ़ ताल में 5 लाख से अधिक पर्यटक आए. उन्होंने बताया कि इसका सीधा फायदा उत्तर प्रदेश टूरिज्म को मिला है.

4 वर्षों में कई टूरिस्ट स्थल किए चिन्हित
पर्यटन सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि विगत 4 वर्षों में हम लोगों ने प्रदेश के कई टूरिस्ट स्थलों को चिन्हित किया है और जिस तरह से विदेशों की फ्लाइट बंद है. ऐसे में हम लोग डॉमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा दे रहे हैं और इसके साथ ही ऐसे स्थलों में सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. जिससे लोग इन स्थलों पर आएं और राजस्व में वृद्धि हो सके.

देश में कोविड-19 के कारण पर्यटन उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. ऐसे में जबकि कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं तो एक बार फिर पर्यटन उद्योग उड़ान भरने के लिए तैयार हो रहा है और इसी क्रम में राजधानी के पर्यटन भवन में प्रदर्शनी भी लगाई गई.

इसे भी पढे़ं-माघ मेले में धार्मिक प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

Last Updated : Jan 16, 2021, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details