लखनऊ:देश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित पर्यटन उद्योग हुआ है और इसी को ध्यान में रखते हुए राजधानी लखनऊ के पर्यटन भवन में ट्रैवल मार्ट की तरफ से प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में गुजरात, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर सहित देश के कई राज्यों के ट्रैवल प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही लोगों को टूर पैकेज महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में जानकारियां दी.
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्कृत विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने किया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने बताया कि 7 मार्च प्रदर्शनी में देश के अलग-अलग राज्यों के स्टाल लगाए गए हैं और इन स्टालों के माध्यम से राज्यों के महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में जानकारियां दी जा रहे हैं. प्रमुख सचिव संस्कृति ने बताया कि जिस तरह से पूरे देश में कोविड-19 संक्रमण फैला है. उससे पर्यटन व हॉस्पिटल उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
यूपी में बढ़ रहा पर्यटन
प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश मेश्राम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के दुधवा रिजर्व, कर्तनिया घाट, अयोध्या, गोरखपुर के रामगढ़ ताल में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. नए वर्ष में गोरखपुर के रामगढ़ ताल में 5 लाख से अधिक पर्यटक आए. उन्होंने बताया कि इसका सीधा फायदा उत्तर प्रदेश टूरिज्म को मिला है.