लखनऊ:सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सोमवार को पेशी के लिए पहुंचीं साध्वी ऋतंभरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बाबरी विध्वंस मामले को लेकर किए गए सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया. उनका कहना था कि अभी इस मामले में कुछ नहीं बोलना है. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि हिंदू समाज की सदियों पुरानी चाह पूरी हो रही है. अयोध्या में रामलला विराजमान होंगे और भव्य मंदिर बनेगा.
बाबरी विध्वंस मामले में साध्वी ऋतंभरा के पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार सहित कई अभियुक्तों की पेशी हो चुकी है. जहां सीबीआई के जज सुरेंद्र यादव की उपस्थिति में सीबीआई की तरफ से सीआरपीसी की धारा 313 के अंतर्गत सवाल पूछे जा चुके हैं.
पेशी के लिए पहुंचीं साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि राम मंदिर निर्माण होने से हिंदू समाज की सदियों पुरानी चाह पूरी हुई है. अयोध्या में रामलाल विराजमान होंगे. भव्य मंदिर बनेगा.