उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पेशी के लिए स्पेशल कोर्ट पहुंचीं साध्वी ऋतम्भरा से खास बातचीत - बीजेपी नेता विनय कटियार

बाबरी विध्वंस मामले में पेशी के लिए सीबीआई की स्पेशल कोर्ट पहुंचीं साध्वी ऋतम्भरा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. साध्वी ऋतम्भरा ने कहा कि अभी उन्हें इस मामले के बारे में कुछ नहीं बोलना है. साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा और हिंदू समाज की सदियों पुरानी चाह पूरी होगी.

साध्वी ऋतम्भरा से खास बातचीत.
साध्वी ऋतम्भरा से खास बातचीत.

By

Published : Jun 29, 2020, 1:28 PM IST

Updated : Jun 29, 2020, 2:04 PM IST

लखनऊ:सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सोमवार को पेशी के लिए पहुंचीं साध्वी ऋतंभरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बाबरी विध्वंस मामले को लेकर किए गए सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया. उनका कहना था कि अभी इस मामले में कुछ नहीं बोलना है. हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि हिंदू समाज की सदियों पुरानी चाह पूरी हो रही है. अयोध्या में रामलला विराजमान होंगे और भव्य मंदिर बनेगा.

साध्वी ऋतम्भरा से खास बातचीत.

बाबरी विध्वंस मामले में साध्वी ऋतंभरा के पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता विनय कटियार सहित कई अभियुक्तों की पेशी हो चुकी है. जहां सीबीआई के जज सुरेंद्र यादव की उपस्थिति में सीबीआई की तरफ से सीआरपीसी की धारा 313 के अंतर्गत सवाल पूछे जा चुके हैं.

पेशी के लिए पहुंचीं साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि राम मंदिर निर्माण होने से हिंदू समाज की सदियों पुरानी चाह पूरी हुई है. अयोध्या में रामलाल विराजमान होंगे. भव्य मंदिर बनेगा.

साध्वी ऋतंभरा ने कोरोना के संकट काल में उनके वात्सल्य ग्राम में किए जा रहे सेवा कार्यों से जुड़े सवाल पर कहा कि, सब सेवा कार्य चल रहे हैं. भोजन इत्यादि जरूरतमंदों को लगातार बांटा जा रहा है. वात्सल्य ग्राम में जो बच्चे-बच्चियां रहते हैं. उनके संरक्षण का काम होता है. उनकी सेवा के साथ-साथ पढ़ाई लिखाई के सब काम लगातार चल रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि अयोध्या के विवादित ढांचा विध्वंस मामले में साध्वी ऋतंभरा सहित 32 आरोपियों की पेशी होनी है. इसी क्रम में सोमवार को साध्वी ऋतंभरा सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में उपस्थित होने पहुंचीं. मंगलवार को बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की पेशी होनी है.

इसे भी पढे़ं-यूपी बोर्ड: 8 लाख विद्यार्थी हिंदी में फेल

Last Updated : Jun 29, 2020, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details