उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एमपी के राज्यपाल के साथ खास बातचीत, कहा- एमपी में मिलेगा शोध को बढ़ावा, शिक्षा होगी रोजगारपरक - up news

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने लखनऊ में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नई शिक्षा नीति और मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में खाली पदों को जल्द भरने की बात कही.

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

By

Published : Sep 19, 2019, 3:12 PM IST

Updated : Sep 19, 2019, 4:30 PM IST

लखनऊ:मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था में बेहतर सुधार उनका संकल्प है. शिक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से पारदर्शिता लागू करना और सभी पदों को जल्द से जल्द भरे जाने का दावा किया है. राज्यपाल लालजी टंडन से मध्य प्रदेश की उच्च शिक्षा व्यवस्था सहित तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी.

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.

'कार्यशैली नहीं दायित्व में सिर्फ बदलाव'
लखनऊ के सर्वसुलभ और मानवीय संवेदनाओं वाले राजनेता से राजभवन जाकर कार्यशैली में बदलाव के सवाल पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आता है, पद में बदलाव जरूर होता है, जिम्मेदारी में बदलाव होता है, तो अभी या इससे पहले जब राज्यपाल नहीं होते तो फ्रीलांसर रहे हैं, अब संविधान की कुछ मर्यादाए हैं उसके अंदर रहना होता है बाकी जो पहले था वह अब भी है।

'हम मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा नीति में सुधार कर रहे हैं'
देखिए अभी तक भारत में कोई स्पष्ट उच्च शिक्षा के बारे में नीति नहीं थी और समय-समय पर अपनी-अपनी तरह से नए प्रयोग होते रहे हैं इस बार पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की शिक्षा नीति तैयार की है, जिसको लेकर देश में बहस हो रही है और उसका अंतिम रूप आने वाला है उसका उद्देश्य ही है जिस तेजी से आज भारत आगे बढ़ रहा है जिसके हिसाब से दुनिया में बदलाव हो रहे हैं उसी तरह से सब जगह सुधार होना चाहिए।

'उच्च शिक्षा में अनुशासन और पारदर्शिता बहुत जरूरी'
शिक्षा और खास करके उच्च शिक्षा जो है यह अगर किसी नीति के अनुसार अनुशासन के साथ नए रूप में सामने नहीं आएगी तब तक यह समस्याएं बनी रहेंगी तो आप जहां तक मध्य प्रदेश का सवाल है मध्यप्रदेश में शिक्षा के सुधार का कार्यक्रम शुरू हो गया है तो उसके लिए कई कान्फ्रेंस हो रही हैं यूनिवर्सिटीज में आवश्यक अवस्थापना सुविधाएं हो उसका परिसर हरा भरा साफ सुथरा हो अनुशासन हो जिसमें पढ़ाई हो नए कोर्स शुरू हो जिसमें शोध और रोजगार दोनों शामिल हो तो इसलिए नई शिक्षा नीति में यह सारी चीजें समाहित है

'एक-एक पद पर जल्द होगी नियुक्ति, कोई भी पद खाली नहीं रहेगा'
मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में 50 फीसद से अधिक पदों के रिक्त होने के सवाल पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि मैंने आदेश कर दिया कोई भी पद खाली नहीं रहेगा उसकी उसकी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है कुछ वैधानिक कठिनाइयां थी लेकिन वह भी अभी दूर हो गई है और बहुत जल्दी जो खाली पद है वह सब भर दिए जाएंगे.

पढे़ं-लखनऊ: 173 नगर निकाय ब्यौरा देने में फिसड्डी, सरकार ने जताई नाराजगी

शैक्षणिक संस्थानों में राजनीतिकरण और कमलनाथ सरकार द्वारा नियुक्तियों में मनमानी के लग रहे आरोप पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि उस पर भी हम ने रोक लगा दी है. सभी शिक्षा तंत्र को पारदर्शी हो राजनीतिक प्रभाव से मुक्त हो और उसका स्तर उठे इस दिशा में बहुत तेजी से काम हो रहा है

'राज्य के बंटवारे पर रखी अपनी राय'
मध्य प्रदेश यूपी के बुंदेलखंड से सटा हुआ है और नए राज्य की मांग भी हो रही है. राज्य के बंटवारे को लेकर मध्य प्रदेश के राज्यपाल होने के नाते नजरिया क्या है. इस सवाल के जवाब में लालजी टंडन ने कहा कि यह मांग बहुत दिन से चलती रही है और यह संवैधानिक प्रश्न भी है. मांगे उठती हैं और सही मांगे पाई जाने पर उसका काम भी होता है, लेकिन अभी न उसमें मेरी कोई भूमिका है और न मैं और न उस पर मेरा कोई अभी कमेंट है, यह मांग तो बहुत दिन से चल रही है.

Last Updated : Sep 19, 2019, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details