लखनऊ:योगी सरकार के पहले मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी संगठन की तरफ से आए और मंत्री बनाए गए अशोक कटारिया ने शपथ लेने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सपने को पूरा करने के लिए काम करते जाना है.
ईटीवी भारत से बोले अशोक कटारिया, कहा- 'गरीबों का विकास करना ही लक्ष्य'
मंगलवार को योगी सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. इसमें 23 मंत्रियों ने शपथ ली. संगठन से सरकार में आए और राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाए गए अशोक कटारिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने गरीबों का विकास करने की बात कही.
ईटीवी भारत से बातचीत करते राज्यमंत्री अशोक कटारिया.
अशोक कटारिया ने कहा-
- मुख्यमंत्री की टीम पहले से ही शानदार काम कर रही है.
- सरकार में मुझे एक गिलहरी की भूमिका निभाने का दायित्व मिला है.
- मैं यह मानता हूं कि उत्तर प्रदेश के अंदर आने वाला समय निश्चित रूप से और अच्छा होगा.
ये भी पढ़ें: योगी मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, 23 मंत्रियों ने ली शपथ
- उत्तर प्रदेश के नागरिकों की सेवा के लिए काम करना है.
- जो आदमी पीछे रह गया है या पिछड़ गया है, उसे आगे लाना है.
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के लिए काम करना है.
- अंत्योदय के लिए हमें काम करते जाना है.