उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोज के स्कूल पहुंचा ईटीवी भारत, दर्द में दिखा बगरू

बनारस हिंदू विवि में एक मुस्लिम शिक्षक के द्वारा संस्कृत की शिक्षा देने को लेकर हो रहे विरोध के बीच यह बहस का मुद्दा पूरी तरह गरम है. इस पर हर कोई अपने-अपने तर्क दे रहा है. इन तर्कों के बीच कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. जिनमें सबसे प्रमुख ये है कि क्या कोई मुसलमान छात्रों को संस्कृत की शिक्षा नहीं दे सकता. इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढने के लिए ईटीवी भारत संस्कृत प्रोफेसर फिरोज खान के कस्बे बगरू में पहुंचा. पेश है ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट...

By

Published : Nov 20, 2019, 11:25 PM IST

फिरोज के स्कूल पहुंचा ईटीवी भारत.

जयपुर:राजधानी का बगरू कस्बा इस वक्त पूरे देश में चर्चित हो रहा है. जिसका खास कारण बगरू के डॉक्टर फिरोज खान हैं, जिनका बनारस के हिंदू विश्वविद्यालय में संस्कृत प्रोफेसर पद पर चयन हुआ था. जॉइनिंग के पहले दिन ही डॉक्टर फिरोज को मुस्लिम होने के कारण विरोध का सामना करना पड़ा और इसके बाद यह विरोध पूरे देश में तालीम के बीच मजहब के नाम पर फर्क का विषय और बहस का मुद्दा बन गया.

फिरोज के स्कूल पहुंचा ईटीवी भारत, देखें स्पेशल रिपोर्ट.

इस बीच ईटीवी भारत बगरू में उस स्कूल पर पहुंचा, जहां फिरोज ने संस्कृत की बुनियादी तालीम हासिल की थी. स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी फिरोज के सहपाठी और पड़ोसी मिले, जिन्होंने बताया कि फिरोज और उसका परिवार धर्म के लिहाज से कभी भी फर्क करने वाला नहीं बल्कि, सहिष्णुता का संदेश देने वाला था.

फिरोज के स्कूल पहुंचा ईटीवी भारत, देखें स्पेशल रिपोर्ट.

वह हाथ उठाकर और हाथ जोड़कर सजदा भी करते थे, भजन भी गाते थे और उसी शिद्दत से मंदिर और मस्जिद के सारे कर्तव्य भी निभाते थे. फिरोज के बारे में स्कूल के लोगों ने बताया कि वह काफी मिलनसार और दूसरों की मदद में हमेशा आगे रहने वाला था. वहीं, स्थानीय लोगों के मुताबिक फिरोज को कभी भी किसी कट्टर छवि के रूप में उन्होंने नहीं देखा.

पढ़ें-BHU में संस्कृत प्रोफेसर विवाद को लेकर बोले पायलट, कहा- शिक्षक, शिक्षक होता है, उसका कोई धर्म नहीं होता है

फिरोज के दोस्तों के मुताबिक वह अच्छे तबला वादक हैं और कई बार वक्त मिलने पर वह अपने पिता के साथ भजनों में तबले से संगत भी किया करते थे. फिरोज के पड़ोसियों ने बताया कि मोहल्ले में हिंदू और मुस्लिम परिवार का फर्क उनको पता नहीं था.

बनारस में उठे विवाद के बाद ही यह चर्चा क्यों है यह उन लोगों को समझ नहीं आया. बगरू कस्बे के साथ-साथ उनके स्कूल में भी पूरे दिन बनारस के विश्वविद्यालय में मजहब के नाम पर उठा बहस का यह मुद्दा गरमाया हुआ था. हर कोई इस बात से परेशान था कि जब फिरोज ने पूरी प्रक्रिया को निभाकर नियुक्ति पाई है, तो फिर क्यों मजहब के नाम पर एतराज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details