लखनऊ:उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों के भविष्य निधि घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू ने दो चार्टर्ड अकाउंटेंट को किया गिरफ्तार किया है. मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने फर्जी फर्म के आधार पर पैसों को दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएलएफ) में निवेश करने में संदिग्ध भूमिका को लेकर चार्टर्ड अकाउंटेंट इशांत अग्रवाल और मनोज गोयल को गिरफ्तार किया है.
- बीते दिनों उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में कर्मचारियों के भविष्य निधि को दीवान हाउसिंग फाइनेंस डीएचएलएफ में निवेश करने का घोटाला उजागर हुआ था.
- इसमें पीएफ फंड के लगभग 2200 करोड़ रुपये डूब गए हैं.
- इसको लेकर ईओडब्ल्यू जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: बारिश की बूंदों ने छिनी किसानों के चेहरे की मुस्कान