उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महापौर प्राकृतिक ऑक्सीजन हब की करेंगी शुरुआत - अटल उदय उपवन

राजधानी लखनऊ में शनिवार को महापौर संयुक्ता भाटिया पर्यावरण दिवस के अवसर पर अटल उदय उपवन से ऑक्सीजन युक्त पौधे लगाकर प्राकृतिक ऑक्सीजन हब बनाने की शुरुआत करेंगी.

भाजपा पार्षदों ने दिया धरना
भाजपा पार्षदों ने दिया धरना

By

Published : Jun 5, 2021, 5:23 AM IST

लखनऊ:महापौर संयुक्ता भाटिया शनिवार को पर्यावरण दिवस के अवसर पर अटल उदय वन से ऑक्सीजन युक्त पौधे लगाकर प्राकृतिक ऑक्सीजन हब बनाने की शुरुआत करेंगी. नगर निगम लखनऊ के रहीमाबाद में विकसित हो रहे अटल उदय वन में महापौर राजधानी को सर्वाधिक प्राकृतिक ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाकर प्राकृतिक ऑक्सीजन हब बनाने की नींव रखेंगी. इसके पश्चात नगर निगम अन्य पार्कों में भी सर्वाधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाएगा. महापौर संयुक्ता भाटिया ने सामाजिक संगठनों और जनता से सर्वाधिक प्राकृतिक ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाने की अपील भी की है.

महापौर संयुक्ता भाटिया अटल उदय वन में हुए कार्यों का निरीक्षण भी करेंगी. महापौर ने पिछले साल HCL कम्पनी से संबद्ध भागीदारी से अटल जी के नाम से लखनऊ में अटल उदय वन बनाने के लिए MOU हस्ताक्षर किया था. उसके लिए नगर निगम की 5 एकड़ जमीन भी दी गई थी. इसमें एक लाख पेड़ लगाए जाने थे.


भाजपा पार्षदों ने दिया धरना

भाजपा प्रवक्ता व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव पर दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमे के विरुद्ध व हनुमानजी की मूर्ति पुनः स्थापित करने, भाजपा पार्षद रामनरेश रावत पर हमला करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई एवं पार्षद राजीव दीक्षित के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमे को समाप्त करने की मांग के साथ सांकेतिक धरना दिया. लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, भाजपा पार्षद दल उपनेता कौशलेंद्र द्विवेदी, पूर्व उपनेता रामकृष्ण यादव, मुख्य सचेतक विजय कुमार गुप्ता ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि भाजपा प्रवक्ता व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट पर बड़े मंगल के पावन पर्व पर प्रशासनिक अधिकारियों की शह पर थाना गाज़ीपुर पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया. धरना दे रहे पार्षदों ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस जनसेवा के कार्यों में लगे भाजपा पार्षद का उत्पीड़न कर रही है. योगी सरकार में शासन-प्रशासन व पुलिस द्वारा निर्दोष भाजपा पार्षदों व कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस द्वेषपूर्ण भावना से भाजपा पार्षदों का उत्पीड़न कर रही है.

पढ़ें:UP Politics: योगी के नेतृत्व में ही भाजपा लड़ेगी 2022 का विधानसभा चुनाव


भाजपा पार्षदों ने कहा कि ॐ शिवशक्ति पीठ शनि देव मंदिर इन्दिरानगर में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति पुलिस और एसडीएम सदर ने जानबूझकर जबरिया हटाई जो कि निंदनीय है. योगी सरकार के शासन में पुलिस की कार्यशैली सरकार को बदनाम कर रही है. भाजपा पार्षद दल ने अपने पार्षदों के पुलिसिया उत्पीड़न के विरुद्ध आज एकजुट होकर अपने अपने-अपने कार्यालय पर धरना दिया. भाजपा पार्षद के ऊपर दर्ज मुकदमे के विरोध में लगातार भाजपा पार्षद पुलिस के खिलाफ धरना दे रहे हैं. पार्षदों ने धरना देकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details