लखनऊःकोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जहां एक ओर देशव्यापी लॉकडाउन में इंसान घरों में कैद होकर रह गए हैं तो वहीं दूसरी ओर वन्य जीव-जंतु खुद को आजाद महसूस कर रहे हैं. दरअसल प्रदूषणम में आई कमी के बाद ये परिंदे अपनी प्रकृति को दोबारा अपनाने के लिए बाहर आ रहे हैं. पर्यावरण में प्रदूषण कम होने से चिड़ियों का चहचहाना भी तेज हो गया है.
अब हर सुबह और शाम के वक्त घरों के आसपास पक्षियों के चहचहाने और प्रकृति के अनूठे रंग को बड़ी आसानी से सुन और देख सकते हैं और खुद को रोमांचित महसूस कर सकते हैं. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि पिछले कई दिनों से इंसान अपने घरों में हैं, जिसकी वजह से पर्यावरण में प्रदूषण की कमी आई है.
लखनऊ यूनिवर्सिटी के जंतु विज्ञान विभाग की प्रोफेसर और विशेषज्ञ डॉ. अमिता कनौजिया बताती हैं कि इस लॉकडाउन में प्रकृति के कई दरवाजे खुल गए हैं. लोग अब घरों से बाहर नहीं निकल रहे है, जिसकी वजह से कहीं न कहीं प्रदूषण कम हो रहा है और पर्यावरण के साफ होने से पक्षी भी दोबारा चहचहाने लगे हैं.