लखनऊः पर्यावरण को बचाने और उसके प्रति जागरूकता लाने की कोशिश हर कोई अपने स्तर पर कर रहा है. इस सिलसिले में सरल केयर फाउंडेशन और यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने एक साथ मिलकर पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नए वर्ष के कैलेंडर का विमोचन किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर संयुक्ता भाटिया मौजूद रहीं. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक उपस्थित रहे.
पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नए वर्ष का विमोचन कैलेंडर. इस कैलेंडर की खास बात यह है कि इसमें छुट्टियों के स्थान पर पर्यावरण संरक्षण से जुड़े हुए संदेश लिखे हैं. साथ ही पर्यावरण से जुड़ी मुहिम को आगे बढ़ाने और जागरूकता के लिए किए जाने वाले प्रयास भी लिखे हैं. इस कैलेंडर में पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले तमाम लोगों के चित्रों को भी प्रकाशित किया गया है.
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति काम करना बेहद जरूरी है और इसके लिए सरकार भी प्रयासरत है. जब मैं महापौर बनी थी तब मैंने यह कहा था कि मैं लखनऊ को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रयासरत रहूंगी और इसके लिए पिछले 2 सालों में लखनऊ में काफी काम भी किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-किलिमंजारो और एलब्रुस की पूर्वा करेगी चढ़ाई, फिर आएगी एवरेस्ट की बारी
विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण पर पूरी दुनिया में चिंता हो रही है और इसके प्रति प्रधानमंत्री भी काम करने की बात कहते रहते हैं. पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलर पावर का इस्तेमाल करने की बात कही थी. इसमें उत्तर प्रदेश अग्रणी है.