उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP के मदरसों में उर्दू-अरबी के साथ कई और विषय होंगे अनिवार्य - मदरसों में पढ़ाए जाएंगे अंग्रेजी और विज्ञान

उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री मोहसिन रजा यूपी के मदरसों को लेकर एक बयान जारी किया है. इस बयान में मोहसिन रजा ने कहा है कि मदरसों में उर्दू-अरबी के अलावा अंग्रेजी, विज्ञान और कई अन्य विषयों को अनिवार्य किया जाएगा.

UP के मदरसों में कई और विषय होंगे अनिवार्य.

By

Published : Aug 23, 2019, 10:04 PM IST

लखनऊ: देश की सियासत में उत्तर प्रदेश के मदरसों को भी खूब इस्तेमाल होते देखा गया है, लेकिन यूपी के मदरसों से जुड़ी एक बड़ी और अहम बात सामने आई है. दरअसल अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्यमंत्री मोहसिन रजा का मदरसों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. मोहसिन रजा ने अपने जारी किए हुए बयान में कहा है कि मदरसों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही सामाजिक विज्ञान और विज्ञान के विषय भी अनिवार्य होंगे.

मीडिया से बात करते राज्यमंत्री मोहसिन रजा.
  • राज्यमंत्री मोहसिन रजा मीडिया से बात करते हुए सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी को धन्यवाद किआ.
  • मोहसिन रजा ने बताया कि मजहबी विषय के साथ हिंदी और अंग्रेजी विषय पढ़ाए जाने से यूपी के मदरसे के बच्चे भी दीन के साथ दुनिया की भी तालीम ले सकेंगे.
  • उत्तर प्रदेश के मदरसों को लेकर सरकार कई फरमान सुना चुकी है.
  • ऐसे में अगर उर्दू-अरबी के साथ बाकी विषय भी उत्तर प्रदेश के मदरसों में पढ़ाए जाएंगे.
  • यह मदरसे के बच्चों के लिए बेहतरीन कदम साबित होंगे, लेकिन बाकी विषय पढ़ाए जाने के लिए सरकार को अध्यापक और उनकी दी जाने वाली तनख्वाह को लेकर भी गौर करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details