लखनऊ: ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा ने प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, ओवरलोड व क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर पर शीघ्र ध्यान देने के साथ जर्जर एवं झूलते हुए विद्युत तारों को शीघ्र दुरूस्त कराने के निर्देश दिए हैं. खासतौर पर गर्मी के मौसम में ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को इस पर पांच सूत्री कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए हैं.
ऊर्जा मंत्री ने बुधवार को वर्तमान विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मरों की स्थिति, विद्युत लाइनों के रख-रखाव और टूटे तारों की समस्याओं से निपटने के लिए अपर मुख्य सचिव ऊर्जा और उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन के साथ एक बैठक की. बैठक में उन्होंने विद्युत आपूर्ति को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए पांच सूत्री कार्य योजना बना कर उस पर अमल करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:वाह रे बिजली विभाग! सैकड़ों की बिजली जलाने पर भेजा लाखों का बिल
ये हैं पांच सूत्री कार्ययोजना :
- क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर को तत्काल रिपेयर करने की व्यवस्था