लखनऊ:उत्तर प्रदेश के उपभोक्ताओं को बिजली से जुड़ी हुई समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने अनोखी पहल की है. उन्होंने उपभोक्ताओ को ट्रस्ट बिलिंग की सुविधा प्रदान की है. ट्रस्ट बिलिंग के जरिए उपभोक्ताओ के बिलों में गलत रीडिंग और गलत बिलिंग सबंधी शिकायतों का जल्द ही समाधान होगा.
उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत:यूपी के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विद्युत उपभोक्ताओं को बिलिंग संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने की शुरुआत कर दी है. उपभोक्ता मीटर रीडर द्वारा की जा रही गलत रीडिंग और गलत बिलिंग संबंधी शिकायतें लगातार कर रहे थे. इन सब से बचाने के लिए उपभोक्ताओ के लिए ट्रस्ट बिलिंग की सुविधा की शुरुआत की गई है. इससे उपभोक्ताओं को बिलिंग की एक आसान व्यवस्था मिलेगी, जिससे वह अपने घर बैठे ही स्वयं अपना बिल जनरेट कर सकेंगे. इस व्यवस्था से उन्हें अनावश्यक भागदौड़ से मुक्ति मिलेगी.
इस बेवसाइट पर करना होगा लॉग इन:ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ऊर्जा विभाग उपभोक्ता हित में कार्य कर रहा है. प्रदेश के 3.28 करोड़ उपभोक्तों को सहज एवं सरल ढंग से सुविधाएं उपलब्ध हों, इसके लिए ऊर्जा विभाग नई तकनीकों का उपयोग कर लोगों के क्रिया कलापों को आसान बना रहा है. ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ट्रस्ट बिलिंग के तहत सेल्फ बिल जनरेशन की सुविधा घरेलू और वाणिज्यिक श्रेणी के 9 किलोवाट भार तक के उपभोक्ता को दी जाएगी. ऐसे उपभोक्ता अब घर बैठे अपना स्वयं का बिल जनरेट कर सकेंगे. इसके लिए उपभोक्ताओं को यूपीपीसीएल की वेबसाइट www.uppcl.org अथवा www.upenergy.in पर लॉगिन करना होगा.