उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री ने कहा, 24 घंटे बिजली देने का लक्ष्य, कर्मचारियों की समस्याओं का किया जाएगा समाधान - समस्या का समाधान

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन (State Electricity Board Junior Engineers Organization) ने जो भी सुझाव दिए हैं, उनकी जो भी समस्याएं हैं उन पर अमल किया जाएगा. सुझावों को विभाग की बेहतरी के लिए लागू किया जाएगा और समस्याओं का समाधान कर विभागीय कर्मचारियों को सहूलियत प्रदान की जाएगी. बिजली विभाग के कर्मचारी हमारी ऊर्जा हैं.

a
a

By

Published : Dec 21, 2022, 12:52 PM IST

जानकारी देते संवाददाता अखिलेश्वर पांडेय

लखनऊ :राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन (State Electricity Board Junior Engineers Organization) ने जो भी सुझाव दिए हैं, उनकी जो भी समस्याएं हैं उन पर अमल किया जाएगा. सुझावों को विभाग की बेहतरी के लिए लागू किया जाएगा और समस्याओं का समाधान कर विभागीय कर्मचारियों को सहूलियत प्रदान की जाएगी. बिजली विभाग के कर्मचारी हमारी ऊर्जा हैं. करोना काल में कर्मचारियों ने दर्शा दिया कि किस तरह से दिन-रात एक कर बिजली विभाग के कर्मचारी काम करते रहे. उनकी समस्या हमारी अपनी समस्या है, इसलिए समाधान जरूर किया जाएगा. यह आश्वासन उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने संगठन की तरफ से आयोजित राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के 75वें महाधिवेशन में दिया. हीरेक जयंती समारोह में ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा और ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर भी शामिल हुए.

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने कहा कि अवर अभियंता संवर्ग इस विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी है. इनकी जो महत्वपूर्ण मांग है तीन पदों का वेतनमान उसको प्रदान कराने का प्रयास कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम और आप मिलकर उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए कार्य करें. उन्होंने झटपट पोर्टल में सुधार की भी घोषणा की और अवर अभियंताओं को प्रदेश की उन्नति के लिए और बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए कहा. संगठन के केंद्रीय महासचिव इं. जयप्रकाश ने संगठन की मांगों, ऊर्जा निगम में कार्य के वातावरण, व्यवस्था और उपभोक्ता सेवा के निर्वाहन में अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओं को आ रही कठिनाइयों और संवर्ग की प्रमुख मांग तीन पदों का वेतनमान, पूर्व में हुए समझौतों को लागू करने पर विस्तार से बात रखी.

सभा को संबोधित करते हुए संगठन के केंद्रीय संरक्षक इं. सतनाम सिंह ने कहा कि ऊर्जा मंत्री अवर अभियंता संवर्ग ऊर्जा विभाग और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उपभोक्ताओं की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं, किंतु कार्य का वातावरण और आवश्यक संसाधन और वेतन विसंगतियों की मार झेल रहा है. उन्होंने कहा कि आप अवर अभियंताओं को कार्य का बेहतर वातावरण प्रदान करें ओर हम कार्य करके दिखाएंगे. ऑल इंडिया फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आरके त्रिवेदी ने कहा कि संगठन का ये 75वां महाधिवेशन है, उत्तर प्रदेश सरकार के प्रबंधन से कोई यहां नहीं आया. उन्होंने ऊर्जा मंत्री से व्यवस्थाएं ठीक कराए जाने का अनुरोध किया.


संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जीवी पटेल ने कहा कि यह संवर्ग सदैव उपभोक्ताओं की सेवा, बेहतर विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए दिन रात कार्य करता रहता है, लेकिन संसाधन के घोर अभाव और व्यवस्था दोष के कारण उसे प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है. संगठन ने अपनी जायज़ मांग तीन पदों का वेतनमान संबंधी आदेश जारी कराने का अनुरोध किया .

यह भी पढ़ें : जेईई मेंस में 75 प्रतिशत का नियम लागू होने से अभ्यर्थियों में मायूसी, जानिए क्या बोले एक्सपर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details