लखनऊ :राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन (State Electricity Board Junior Engineers Organization) ने जो भी सुझाव दिए हैं, उनकी जो भी समस्याएं हैं उन पर अमल किया जाएगा. सुझावों को विभाग की बेहतरी के लिए लागू किया जाएगा और समस्याओं का समाधान कर विभागीय कर्मचारियों को सहूलियत प्रदान की जाएगी. बिजली विभाग के कर्मचारी हमारी ऊर्जा हैं. करोना काल में कर्मचारियों ने दर्शा दिया कि किस तरह से दिन-रात एक कर बिजली विभाग के कर्मचारी काम करते रहे. उनकी समस्या हमारी अपनी समस्या है, इसलिए समाधान जरूर किया जाएगा. यह आश्वासन उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने संगठन की तरफ से आयोजित राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के 75वें महाधिवेशन में दिया. हीरेक जयंती समारोह में ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा और ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर भी शामिल हुए.
ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने कहा कि अवर अभियंता संवर्ग इस विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी है. इनकी जो महत्वपूर्ण मांग है तीन पदों का वेतनमान उसको प्रदान कराने का प्रयास कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम और आप मिलकर उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए कार्य करें. उन्होंने झटपट पोर्टल में सुधार की भी घोषणा की और अवर अभियंताओं को प्रदेश की उन्नति के लिए और बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए कहा. संगठन के केंद्रीय महासचिव इं. जयप्रकाश ने संगठन की मांगों, ऊर्जा निगम में कार्य के वातावरण, व्यवस्था और उपभोक्ता सेवा के निर्वाहन में अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियंताओं को आ रही कठिनाइयों और संवर्ग की प्रमुख मांग तीन पदों का वेतनमान, पूर्व में हुए समझौतों को लागू करने पर विस्तार से बात रखी.