लखनऊ: यूपी एसटीएफ की लखनऊ टीम ने बुधवार रात मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अलीशेर उर्फ डॉक्टर समेत उसके सहयोगी कामरान को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. यूपी एसटीएफ की टीम को जब एक लाख रुपये के इनामी अलीशेर की जानकारी मिली तो उसको मड़ियांव के घैला के पास घेरने का प्रयास किया. इसी बीच उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग के दौरान दोनों बदमाश घायल हो गए. दोनों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. बदमाशों के पास से एक कार्बाइन, दो पिस्टल, एक तमंचा समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों की तरफ से एसटीएफ पर फायरिंग की गई. इसके बाद एसटीएफ की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. एसटीएफ के कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. घटनास्थल के आसपास क्षेत्र में पुलिस गश्त को बढ़ा दिया गया है. झारखंड में वरिष्ठ बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या के बाद दोनों बदमाश फरार चल रहे थे. बताया जाता है कि अलीशेर नामक बदमाश मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर था, जिसके ऊपर एक लाख का इनाम था.
मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर अलीशेर उर्फ डॉक्टर पिछले कई सालों से पूर्वांचल में अपराध का पर्याय बना हुआ था. यह शातिर बदमाश जो देश के विभिन्न राज्यों में घूम-घूम कर हत्या की वारदातों को अंजाम दिया करता था. इस शातिर बदमाश ने अभी हाल ही के दिनों में झारखंड के रांची जिले के थाना पालु क्षेत्र में बीजेपी नेता जीतराम मुंडा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं इसने आजमगढ़ के एक बसपा नेता की भी हत्या की थी, जिसमें यह वांछित चल रहा था.