उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि विभाग के कर्मचारी ने की खुदकुशी

राजधानी लखनऊ में कृषि विभाग में कार्यरत एक क्लर्क हंसराज का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया. हंसराज के पास से बरामद सुसाइड नोट के मुताबिक उसने पारिवारिक कलह की वजह से खुदकुशी कर ली.

खुदकुशी
खुदकुशी

By

Published : Jan 30, 2021, 3:16 AM IST

लखनऊ: राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित काजीखेड़ा गांव निवासी 40 वर्षीय हंसराज ने खुदकुशी कर ली. हंसराज ने गांव के बाहर पेड़ में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. हंसराज कृषि विभाग में क्लर्क के पद पर काम करता था. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अनुकंपा के आधार पर मिली थी नौकरी

हंसराज का पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद वह घर से निकल गया. खेत में जाकर उसने एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. 40 वर्षीय हंसराज को कृषि विभाग में अनुकंपा के आधार पर अपने पिता की जगह नौकरी मिली थी.

पारिवारिक विवाद में की खुदकुशी

गोसाईगंज इंस्पेक्टर बृजेश सिंह के मुताबिक, मृतक हंसराज का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. वहीं मृतक का बीती देर रात भी उसकी पत्नी से झगड़ा भी हुआ था. झगड़ा होने के बाद युवक घर से बाहर चला गया था, जिसका शव खेत में पेड़ के सहारे लटकता हुआ पाया गया. उन्होंने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया है. फिलहाल शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details