मुंबई : दूरदर्शन पर 35 साल पहले रामायण सीरियल ऑन एयर हुआ था. कोरोना के दौरान लॉकडाउन में इस सीरियल को री टेलिकास्ट किया गया. जिसने भी रामानंद सागर की रामायण देखी, उसके मन में राम की छवि के तौर पर अरुण गोविल ही बस गए. रामायण के किरदारों के प्रति श्रद्धा की खबरें 35 साल पहले भी आती रहीं. आज भी कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें अरुण गोविल ही राम और दीपिका चिखालिया ही सीता लगती हैं.
संभाजी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को अरुण गोविल के साथ ऐसी ही घटना हुई, जहां एक महिला उनके पैरों में नतमस्तक हो गई. महिला के साथ मौजूद उनका परिवार भी एयरपोर्ट पर राम को देखकर दंडवत हो गया. वह महिला अरुण गोविल को देखकर इतनी भावुक हुईं कि उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े. वीडियो में महिला को चरणों पर पड़ा देखकर अरुण असहज नजर आए. उन्होंने महिला से उठने का अनुरोध किया. महिला ने उन्हें अंगवस्त्रम भेंट किया, जिसे उन्होंने उसी को पहनाकर सम्मान दिया. फिर उन्होंने उस फैमिली के साथ फोटो भी खिंचवाई.