उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एयरपोर्ट पर श्रीराम के दर्शन, अरुण गोविल के सामने नतमस्तक हुई महिला, आंखों से बह निकले आंसू - अरुण गोविल का वीडियो

संभाजी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक महिला को साक्षात राम यानी अरुण गोविल के दर्शन हो गए. उसके बाद आस्था का प्रवाह उसके दिल और आंखों से ऐसा फूटा कि खुद अरुण गोविल भी असहज हो गए. आप भी वीडियो देखकर भावुक हो जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 1, 2022, 1:32 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 4:01 PM IST

मुंबई : दूरदर्शन पर 35 साल पहले रामायण सीरियल ऑन एयर हुआ था. कोरोना के दौरान लॉकडाउन में इस सीरियल को री टेलिकास्ट किया गया. जिसने भी रामानंद सागर की रामायण देखी, उसके मन में राम की छवि के तौर पर अरुण गोविल ही बस गए. रामायण के किरदारों के प्रति श्रद्धा की खबरें 35 साल पहले भी आती रहीं. आज भी कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें अरुण गोविल ही राम और दीपिका चिखालिया ही सीता लगती हैं.

संभाजी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को अरुण गोविल के साथ ऐसी ही घटना हुई, जहां एक महिला उनके पैरों में नतमस्तक हो गई. महिला के साथ मौजूद उनका परिवार भी एयरपोर्ट पर राम को देखकर दंडवत हो गया. वह महिला अरुण गोविल को देखकर इतनी भावुक हुईं कि उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े. वीडियो में महिला को चरणों पर पड़ा देखकर अरुण असहज नजर आए. उन्होंने महिला से उठने का अनुरोध किया. महिला ने उन्हें अंगवस्त्रम भेंट किया, जिसे उन्होंने उसी को पहनाकर सम्मान दिया. फिर उन्होंने उस फैमिली के साथ फोटो भी खिंचवाई.

रामायण सीरियल दूरदर्शन पर पहली बार 1987 में ऑन एयर हुआ था. तब सीरियल के टेलिकास्ट के दौरान सड़कों पर सन्नाटा छा जाता था. उस दौर में टेलिविजन कम ही घरों में होता था. तब उन घरों में लोगों की भीड़ रामायण देखने के लिए उमड़ती थी, जिनके यहां टीवी होता था. 35 साल पहले धार्मिक राम लक्ष्मण वाले रंगीन कैलेंडरों में अरुण गोविल और सुनील लहरी ही छाए रहे. हालांकि उस दौर के बीते 35 साल हो चुके हैं मगर लोगों की जेहन में राम की छवि बरकरार है. संभाजी एयरपोर्ट पर लेटी महिला ने जिस आस्था के साथ अरुण गोविल के चरणों में झुककर आशीर्वाद लिया, वह रामायण की सफलता को बयां करता है.

पढ़ें : अयोध्या की रामलीला में परशुराम बने सांसद मनोज तिवारी, कहा- PFI पर सही एक्शन

Last Updated : Oct 1, 2022, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details