उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लामार्टिनियर कॉलेज में 139वां खेल दिवस: ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से हड़कंप, मची भगदड़

बुधवार को लखनऊ में 139वां खेल दिवस (139th Sports Day in Lucknow ) चल रहा था. इस दौरान अचानक लामार्टिनियर कॉलेज ग्राउंड में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing of helicopter in Lucknow) हुई. हेलीकॉप्टर के पंखों की तेज हवा से खेल के मैदान में लगे झंडे और शामियाना उखड़ गये और मौके पर हड़कंप मच गया.

Etv Bharat
Etv Bharat लखनऊ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग लामार्टिनियर कॉलेज ग्राउंड में हेलीकॉप्टर लामार्टिनियर कॉलेज में खेल दिवस Helicopter at Lamartiniere College grounds लखनऊ में 139वां खेल दिवस 139th Sports Day in Lucknow हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग लामार्टिनियर कॉलेज में 139वें खेल दिवस

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 6:37 AM IST

Updated : Nov 23, 2023, 6:46 AM IST

लखनऊ में लामार्टिनियर कॉलेज ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सबसे प्रतिष्ठित मिशनरी विद्यालयों में से एक लामार्टिनियर कॉलेज में बुधवार को 139वां जूनियर स्कूल खेल दिवस कार्यक्रम हो रहा था. इसी बीच अचानक वहां एक हेलीकॉप्टर अचानक पोलो ग्राउंड में पहुंचा. बिना पूर्व सूचना के अचानक कार्यक्रम के बीच हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing of helicopter in Lucknow Lamartiniere College Ground) से ग्राउंड पर लगी स्क्रीन, खंभे, झंडे, छतरियां और शामियाना उखड़ गए.

वहां पोलो ग्राउंड पर खड़े घोड़े और ड्रेसेज का कौशल का दिखा रहे छात्र और दर्शकों की आंखे धूल के गुबार भर गया. यह देखते ही खेल का मैदान अचानक भयावह चीखों से गूंज उठा. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. घटना को लेकर लामार्टिनियर के प्रिंसिपल सी. मैकफारलैंड ने आक्रोश जताते हुए इस पूरे मामले पर सिविल एविएशन विभाग से शिकायत की है.

लामार्टिनियर कॉलेज के प्रिंसिपल सी. मैकफारलैंड ने बताया कि दोपहर के समय वीटी-यूपीएल पहचान वाला एक हेलीकॉप्टर लामार्टिनियर कॉलेज पोलो ग्राउंड पर बने हेलीपैड पर उतारा गया. हेलीकॉप्टर को वहां उतारने की पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई. हेलीकॉप्टर के उतरने के समय विद्यालय ग्राउंड में जूनियर स्कूल खेल दिवस का आयोजन हो रहा था. प्रिंसिपल ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब ऐसी घटना हुई है.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के उपयोग के लिए खेल के मैदान के एक हिस्से का उपयोग हेलीपैड के लिए किया गया है. कॉलेज प्रबंधन ने भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के लिए उस अनुमति को आगे बढ़ाया है. अन्य राजनीतिक पदाधिकारियों के लिए यह व्यवस्था नहीं है.

प्रिंसिपल ने कहा कि लगातार इसका उल्लंघन किया जा रहा है. कॉलेज को कभी भी लैंडिंग या टेक ऑफ की कोई सूचना नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय और वायु सुरक्षा निदेशालय में शिकायतें दर्ज की गई हैं. उन्होंने प्रबंध समिति को भी सूचित कर आगे के निर्देश जारी करने के लिए अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने कहा - मनमाने तरीके से निरस्त नहीं कर सकते अंतर्जनपदीय स्थानांतरण

Last Updated : Nov 23, 2023, 6:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details