लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सबसे प्रतिष्ठित मिशनरी विद्यालयों में से एक लामार्टिनियर कॉलेज में बुधवार को 139वां जूनियर स्कूल खेल दिवस कार्यक्रम हो रहा था. इसी बीच अचानक वहां एक हेलीकॉप्टर अचानक पोलो ग्राउंड में पहुंचा. बिना पूर्व सूचना के अचानक कार्यक्रम के बीच हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing of helicopter in Lucknow Lamartiniere College Ground) से ग्राउंड पर लगी स्क्रीन, खंभे, झंडे, छतरियां और शामियाना उखड़ गए.
वहां पोलो ग्राउंड पर खड़े घोड़े और ड्रेसेज का कौशल का दिखा रहे छात्र और दर्शकों की आंखे धूल के गुबार भर गया. यह देखते ही खेल का मैदान अचानक भयावह चीखों से गूंज उठा. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. घटना को लेकर लामार्टिनियर के प्रिंसिपल सी. मैकफारलैंड ने आक्रोश जताते हुए इस पूरे मामले पर सिविल एविएशन विभाग से शिकायत की है.
लामार्टिनियर कॉलेज के प्रिंसिपल सी. मैकफारलैंड ने बताया कि दोपहर के समय वीटी-यूपीएल पहचान वाला एक हेलीकॉप्टर लामार्टिनियर कॉलेज पोलो ग्राउंड पर बने हेलीपैड पर उतारा गया. हेलीकॉप्टर को वहां उतारने की पूर्व में कोई सूचना नहीं दी गई. हेलीकॉप्टर के उतरने के समय विद्यालय ग्राउंड में जूनियर स्कूल खेल दिवस का आयोजन हो रहा था. प्रिंसिपल ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब ऐसी घटना हुई है.