लखनऊः एलडीए में फ्लैट आवंटन के बाद समस्याएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. इसको देखने वाला कोई नहीं है. कल्पतरू अपार्टमेंट में रहने वाले राम कुमार का कहना है कि एक भी फायर उपकरण सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रहा है. सनराइज अपार्टमेंट के अध्यक्ष प्रभात चंद्र अग्रवाल का कहना है कि अपार्टमेंट में आगजनी कई बार हो चुकी है. उसके बाद भी इन लोगों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है.
वहीं दूसरी तरफ सृष्टि अपार्टमेंट में लिफ्ट बंद पड़ जाने के कारण बीते दिनों एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी, लेकिन उनकी मौत एक बानगी भर है. एलडीए के अधिकारियों ने रेरा के जुर्माने से बचने के लिए ऐसे ही असुरक्षित अपार्टमेंट आवंटित कर दिए हैं. यहां लिफ्ट से लेकर कॉमन सर्विस तक नहीं चल रही है. साथ ही आग से सुरक्षा के इंतजाम भी पूर्णता अधूरे पाए गए. वहीं अपार्टमेंट बनवाने के लिए खुद के इंजीनियरों की रिपोर्ट पर एलडीए के अधिशासी अभियंताओं ने पूर्णता प्रमाण पत्र भी जारी कर दिए. इस पर सवाल उठने लगे हैं क्या विभाग के द्वारा ऐसे ही कृत्य को अंजाम दिया जाएगा.