लखनऊ: इस साल उत्तर प्रदेश में रोस्टर प्रणाली समाप्त कर सभी को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति कराए जाने का प्रस्ताव नियामक आयोग में सौंपा गया है. मांग की गई है कि देश के दूसरे राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी रोस्टर सिस्टम खत्म कर सभी को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का आदेश जारी कराया जाए. जहां तक सवाल है गर्मी में थोडा दिक्कत जरूर आएगी लेकिन अन्य महीना में उत्तर प्रदेश में सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति मिलने का पूरा अधिकार है. इससे उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत बढेगी.
उत्तर प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों में विद्युत उपभोक्ता अधिकार नियम 2020 की धारा 10 के तहत सभी विद्युत उपभोक्ताओं को प्रदेश में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति दिलाए जाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की तरफ से ने विद्युत नियामक आयोग में जनहित प्रस्ताव सौंपा गया है. वर्ष 2019-20 की बात की जाए तो पूरे देश की प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत जहां 1208 थी, वहीं उत्तर प्रदेश की केवल 629 थी. दिल्ली की 1572 थी. हरियाणा की 2229 थी. पंजाब 2171, हिमांचल प्रदेश की 1527, उत्तराखंड की 1528, गुजरात की 2388, महाराष्ट्र की 1418 थी. ऐसे में प्रति व्यक्ति ऊर्जा खपत में बढोतरी तभी होगी जब सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाएगी.