लखनऊ: राजधानी में बिजली विभाग का कार्यालय अब नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है. विभाग में कार्यरत कुछ कर्मचारी और अन्य लोग सूर्य अस्त होते ही शराब के नशे में मस्त हो जाते हैं. बिजली की समस्या लेकर पहुंचे उपभोक्ताओं के साथ बदतमीजी की जाती है. वहीं ये कर्मचारी अपने अधिकारियों को भी गाली देने से नहीं चूकते हैं. कभी-कभी तो इन कर्मचारियों की वजह से लाइनमैन की जान जोखिम में पड़ जाती है. ऐसा ही एक मामला राजाजीपुरम स्थित तालकटोरा न्यू उपकेंद्र में देखने को मिला.
मामला मंगलवार रात करीब 1:00 बजे का है. पाल तिराहा स्थित तालकटोरा न्यू उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सरीपुरा, कैंपवेल रोड, अशरफ नगर समेत कई क्षेत्रों में कई घंटों से बिजली की समस्या थी. इसको लेकर उपभोक्ता बिजली उपकेंद्र पहुंच गए. रात में ड्यूटी पर तैनात एसएसओ हरीश मौर्य नशे में धुत थे. उपभोक्ताओं का आरोप है कि हरीश ने नशे की हालत में कई लोगों से बदतमीजी की. साथ ही विभाग के अधिकारियों को गालियां भी दीं.
हरीश की लापरवाही के चलते झुलसा था लाइनमैन
4 अगस्त को राजाजीपुरम न्यू उपकेंद्र परिचालक हरीश मौर्य की लापरवाही के चलते गलत फीडर का शट डाउन लेने से संविदाकर्मी का हाथ झुलस गया था और बाल-बाल बच गया था. संविदाकर्मी आलम नगर स्थित देशी शराब ठेके के पीछे 11 केवी की लाइन पर डीओ खोलने के लिए गया था.