उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ई व्हीकल बढ़ने से नहीं बढ़ेगा बिजली का खर्च, सौर ऊर्जा से चलेंगे चार्जिंग सेंटर, ऊर्जा मंत्री ने की घोषणा - uninterruptible power supply

प्रदेश में नई व्हीकल पॉलिसी (new vehicle policy) से पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) होगा. लोगों को सस्ता साधन (cheap means) मिलेगा. यह बातें उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री (Minister of Energy and Urban Development) एके शर्मा ने शुक्रवार को कहीं. इसके अलावा ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ने दीपोत्सव के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति (uninterruptible power supply) करने निर्देश दिया है.

a
a

By

Published : Oct 22, 2022, 6:49 AM IST

Updated : Oct 22, 2022, 5:32 PM IST

लखनऊ : प्रदेश में नई व्हीकल पॉलिसी (new vehicle policy) से पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) होगा. लोगों को सस्ता साधन (cheap means) मिलेगा. यह बातें उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री (Minister of Energy and Urban Development) एके शर्मा ने शुक्रवार को कहीं. इसके अलावा ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ने दीपोत्सव के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति (uninterruptible power supply) करने निर्देश दिया है.

दरअसल बात की जा रही है कि ई-वाहनों (e vehicles) के बढ़ने के साथ ही प्रदेश में बिजली की समस्या बढ़ सकती है. मांग बहुत बढ़ जाएगी. ऐसे में सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या इसके सापेक्ष बिजली उत्पादन हो सकेगा. इस पर प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि निश्चित तौर पर यह सवाल बड़ा सवाल है. जिसका जवाब हमने तलाशना शुरू कर दिया है. मैं मानता हूं कि बिजली उत्पादन बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही हमारी डिमांड बहुत बढ़ेगी. हम अपने सभी ई व्हीकल चार्जिंग केंद्रों को सौर ऊर्जा (solar energy) के जरिए संचालित करेंगे.

ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा से बातचीत करते संवाददाता ऋषि मिश्र

दीपोत्सव में मिलेगी निर्बाध बिजली आपूर्ति : ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ने कहा है कि दीपावली में हमारी कोशिश है कि हम पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली की आपूर्ति करें. इसके लिए सभी अफसरों को निर्देश दिया गया है कि दीपावली के दिन कहीं भी कटौती न की जाए और सभी जगह 24 घंटे आपूर्ति हो.

खराब सड़कों की जल्द होगी मरम्मत : ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि बहुत अधिक बारिश होने के बाद स्वाभाविक है कि सड़कें खराब हो जाती हैं. इस बार भी काफी सड़कों के खराब होने की जानकारी मिल रही है. इस बाबत नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि निकाय क्षेत्र की सभी सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द करा ली जाए. खासतौर पर दीपावली के पहले बचे हुए दो दिन में जितना अधिक काम हो सके उतना किया जाए.

यह भी पढ़ें : अवैध निर्माण को अनदेखा करने वाले अधिकारियों पर क्या कार्रवाई की, हाईकोर्ट ने एलडीए से तलब की रिपोर्ट

Last Updated : Oct 22, 2022, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details