लखनऊः उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली को तकनीकी परीक्षण के लिए बंद किया जाएगा. इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के बिल जमा नहीं हो पाएंगे. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता एपी सिंह की तरफ से इस तरह के निर्देश जारी किए गए हैं.
ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली में आए दिन कुछ न कुछ खामियां सामने आती रहती हैं, जिसके चलते घर से उपकेंद्र तक बिल जमा करने के लिए पहुंचे उपभोक्ताओं को मायूस होकर वापस लौटना पड़ता है. तकनीकी रूप से बिलिंग प्रणाली को दुरुस्त करने के लिए पावर कारपोरेशन ने 5 सितंबर को प्रदेश भर के ऑनलाइन बिलिंग केंद्रों को बंद कर तकनीकी जांच करने का फैसला लिया है.
कारपोरेशन प्रबंधन को भी यह महसूस हुआ है कि उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में दिक्कत हो रही है, साथ ही आए दिन सर्वर डाउन होने समेत अन्य तकनीकी समस्याओं के चलते कारपोरेशन को भी काफी नुकसान हो रहा है. सही समय पर राजस्व एकत्र नहीं हो पाता है. इसलिए ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली को 1 दिन बंद कर पहले दुरुस्त कर लिया जाए.
पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता एपी सिंह ने बताया कि बिलिंग प्रणाली के टेक्निकल इंस्पेक्शन के चलते शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत उपकेंद्र कार्यालय, जन सुविधा केंद्र और इंटरनेट पर बिजली बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता ही बिल जमा करने में असमर्थ होंगे, शहरी क्षेत्रों में ऑनलाइन बिलिंग प्रणाली बहाल रहेगी.