लखनऊ: राजधानी के बाजार खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीगंज में बिजली चोरों ने बिजली कर्मियों की जमकर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं बिजली चोरों ने टीम की गाड़ी पर पथराव करके गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी है. अपट्रान उपकेन्द्र की चेंकिग के दौरान हमला किया गया. फिलहाल बिजली चोरों के खिलाफ मंगलवार देर रात बाजार खाला थाना में मुकदमा लिखा गया. इंस्पेक्टर बाजार खाला ने बताया कि दो महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया गया.
बिजली चोरी को पकड़ने के लिए लेसा टीम लगातार अभियान चला रही है. सोमवार को अपट्रान उपकेंद्र लेसा टीम इलाके के भवानीगंज में चेकिंग करने निकली. बताया जा रहा है कि कई मकानों में बिजली चोरी की जा रही थी. इसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए कर्मचारी कटिया हटाने लगे. उसी दौरान बिजली चोरों ने टीम पर हमला कर दिया. अभियंताओं और कर्मचारियों के साथ हाथा-पाई की गई. नाराज स्थानीय लोगों ने छतों पर चढ़कर पथराव भी शुरू कर दिया. इस मामले में 2 पुरूष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
लखनऊ: लेसा टीम पर बिजली चोरों का हमला, मुकदमा दर्ज - बिजली की चोरी
बिजली चोरी को पकड़ने के लिए लेसा टीम लगातार अभियान चला रही है. सोमवार को अपट्रान उपकेंद्र लेसा टीम इलाके के भवानीगंज में चेकिंग करने निकली थी. इस दौरान बिजली चोरों ने टीम पर हमला कर दिया.
अपट्रान विद्युत उपकेन्द्र, लखनऊ.
बाजार खाला पुलिस के मुताबिक जूनियर इंजीनियर सुशील कुमार ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी. देर रात मुकदमा दर्ज हो चुका है. तहरीर में पीड़ित अभियंता ने लिखा है कि भवानीगंज के लोगों ने केंद्र पर शिकायत दर्ज कराई थी कि शाम को बिजली चोरी शुरू हो जाती है. इससे लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है.