लखनऊः नगर विकास निदेशालय में सोमवार को नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने नगरीय परिवहन निदेशालय के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की. इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को इन 14 शहरों में 700 मिडी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए चार्जिंग स्टेशन को अधिक से अधिक बनाए जाने के निर्देश दिए. मंत्री ने यूटीएफ (समर्पित नगरीय परिवहन निधि) को 150 करोड़ से 250 करोड़ रुपये बढ़ाए जाने को लेकर शासन स्तर पर स्वीकृत कराने के लिए आश्वासन भी दिया.
बसों पर किया जाए रूट अंकित
मंत्री टंडन ने परियोजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि लखनऊ समेत अन्य 14 शहरों में संचालित होने वाली बसों पर रूट भी अंकित किया जाएं. इससे जनता को बसों के रूट की जानकारी आसानी से हो सके. उन्होंने यह रूट चार्ट बसों के पीछे और आगे अंकित किए जाने के निर्देश दिए. बता दें कि अभी फिलहाल प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर में 40 वातानुकूलित इलेक्ट्रानिक बसें चल रही हैं.
बसों की साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश