उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के मंडल अध्यक्षों के चुनाव आज से, दो हजार मंडलों में चुने जाएंगे अध्यक्ष - up news

बीजेपी के संगठन चुनाव के अंतर्गत मंडल इकाइयों की चुनाव प्रक्रिया आज से शुरू हो गई. चुनाव की यह प्रक्रिया दो दिन चलेगी. इसके जरिए बीजेपी मंडल अध्यक्षों का चयन करेगी.

भाजपा के मंडल अध्यक्षों के चुनाव आज से शुरू.

By

Published : Oct 13, 2019, 1:08 PM IST

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के अंतर्गत मंडल इकाइयों के चुनाव की प्रक्रिया रविवार से शुरू हो गई. 2 दिन चलने वाली इस चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश बीजेपी के करीब 2000 मंडलों में बीजेपी के नए अध्यक्ष निर्वाचित किए जाएंगे.

भारतीय जनता पार्टी ने 13 और 14 अक्टूबर को प्रदेश भर में एक साथ मंडल समितियों के निर्वाचन कराने का फैसला किया था. इसके लिए बीजेपी नेतृत्व ने सभी जिलों और मंडलों में चुनाव अधिकारी नियुक्त किए थे. उनकी देख-रेख और निगरानी में यह सभी चुनाव पूरे कराए जाएंगे.

भाजपा के मंडल अध्यक्षों के चुनाव आज से शुरू.

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के अंतर्गत बूथ अध्यक्षों के चुनाव कराए गए थे. उत्तर प्रदेश के करीब डेढ़ लाख बूथों में चुनाव कराए गए और सब जगह पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ा गया. मंडल इकाइयों के चुनाव कराए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत 13 और 14 अक्टूबर को प्रदेश के करीब 2000 मंडलों में निर्वाचन का काम पूरा किया जाएगा. इसके बाद जिला इकाइयों के चुनाव कराए जाएंगे.

चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए बीजेपी नेतृत्व ने सभी जगहों पर चुनाव अधिकारी भेजे हैं. साथ ही वरिष्ठ नेताओं की देख-रेख में यह सब चुनाव संपन्न कराए जा रहे हैं.

पढ़ें- अयोध्या मामले में फैसला मुसलमानों के पक्ष में आएगा : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के अंतर्गत मंडल इकाइयों के चुनाव कराए जाएंगे. संगठन चुनाव का जो कैलेंडर है, उसके अनुसार यह निर्वाचन कराए जा रहे हैं. इससे पहले बूथ समितियों के चुनाव कराए गए थे और अब उपमंडल इकाइयों के चुनाव हो रहे हैं. इसके बाद जिला समितियों के निर्वाचन कराए जाएंगे और भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को एक पर्व की तरह देखती है. संगठन की मजबूती इससे होगी.
हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा

मंडल अध्यक्षों के चुनाव 2 दिनों में पूरे होंगे और फिर इसके बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. सभी मंडलों की निर्वाचन की प्रक्रिया और चुनाव परिणाम यूपी बीजेपी मुख्यालय तक सभी निर्वाचन अधिकारी लेकर आएंगे और फिर वहां से यह सब घोषित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details