लखनऊ :महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महावि़द्यालय आशियाना में "एक भारत श्रेष्ठ भारत" (Ek Bharat Shreshtha Bharat Utsav) उत्सव-ए क्लचरल एक्स्ट्रावैगेंजा 2022 ( A Cultural Extravaganza 2022) समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेविका एवं उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष नम्रता पाठक ने दीप प्रज्जवलित कर किया. महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सुमन ने मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया.
कार्यक्रम की प्रमुख संयोजिका डाॅ. सनोबर हैदर ने अतिथियों एवं कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों को कार्यक्रम के बारे जानकारी दी. मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय के द्वारा मुद्रित "ईबीएसबी पत्रिका" का लोकार्पण भी किया. महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मां सरस्वती की वंदना की मोहक प्रस्तुति के पश्चात छात्राओं ने मेघालय का लोक नृत्य प्रस्तुत किया, साथ ही रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य की स्मृति में छात्राओं के द्वारा एक अत्यंत प्रभावशाली नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई.
छात्रों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर प्रस्तुत किया नृत्य, दिए गए सर्टिफिकेट - आजादी के अमृत महोत्सव
महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महावि़द्यालय आशियाना में "एक भारत श्रेष्ठ भारत" (Ek Bharat Shreshtha Bharat Utsav) उत्सव-ए क्लचरल एक्स्ट्रावैगेंजा 2022 ( A Cultural Extravaganza 2022) समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेविका एवं उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष नम्रता पाठक ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
आजादी के अमृत महोत्सव (azadi ka amrat mahotsav) को मनाते हुए महाविद्यालय के छात्र अमन सिंह ने एकल नृत्य के द्वारा दर्शकगणों का मन मोह लिया. छात्रों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर एकता को दर्शाते हुए विभिन्न राज्यों के नृत्य प्रस्तुत किए. मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय के सार्थक प्रयासों की प्रशंसा की एवं उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट दिए. इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डाॅ. यू के सिंह एवं राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य शिक्षकगण तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सचालन डाॅ. श्वेता मिश्रा एवं डाॅ. राघवेन्द्र मिश्र द्वारा किया गया.