लखनऊ:कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है. इस दौरान सभी तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं, लेकिन जरूरी सेवाएं निर्बाध रूप से जारी है. ईटीवी भारत ने इस दौरान एलपीजी गैस सिलेंडर के हालातों का जायजा लिया.
प्रदेश में बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 570 पहुंच गया है. आगरा कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. लॉकडॉउन के दौरान सभी को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत ने एलपीजी सिलेंडर की स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीण इलाकों का दौरा करने पर पता चला कि इस समय गैस की डिमांड पर असर पड़ा है.
'गैस सिलेंडर की डिमांड बढ़ी'
लखनऊ के ग्रामीण इलाके चिनहट में एएनएस गैस एजेंसी से बात की तो वहां के कर्मचारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से लोग घर में बैठे हैं, जिससे गैस सिलेंडर की डिमांड बढ़ गई है. उन्होंने बताया कि इस समय एजेंसी का पूरा स्टॉफ काम कर रहा है. वहीं सुरक्षा के सभी उपाय भी किये जा रहे हैं.
'ज्यादा हो रही बुकिंग'
अभिषेक शुक्ला ने बताया कि आम दिनों में जहां 1 दिन में 300 से 350 गैस बुकिंग होती थी. वहीं लॉकडाउन के दौरान यह बढ़कर 400 से 450 हो गई है. लोगों में डर है कि यह लॉकडाउन कब तक चलेगा, इसलिए बुकिंग पर असर पड़ा है.