लखनऊ: नोएडा के चर्चित बाइक बोट घोटाले को लेकर ईडी ने शनिवार को एक निजी न्यूज चैनल के मालिक बीएन तिवारी और उनके बेटे कुश तिवारी के राजधानी लखनऊ स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी की टीम ने गोमतीनगर और पारा क्षेत्र में छापेमारी की. बोट बाइक घोटाले को लेकर ईडी ने एक निजी चैनल के मालिक के घर पर छापेमारी की तो वहीं ईडी की टीम चैनल के दफ्तर पर भी पहुंची.
निजी चैनल के मालिक के घर छापेमारी
बोट स्कैम के पीछे बसपा नेता रहे संजय भाटी को मास्टरमाइंड माना जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि संजय भाटी के तार राजधानी लखनऊ के निजी चैनल संचालक से भी जुड़े हुए हैं, जिसके तहत ये छापेमारी की गई है. निजी चैनल के मालिक के घर सहित चैनल और ऑटो एजेंसी के यहां भी छापेमारी की गई है.
एनसीआर, हरियाणा और यूपी को बनाया निशाना
जानकारी के अनुसार चैनल मालिक की लग्जरी गाड़ियां गर्वित ऑटोमोटिव के नाम दर्ज थी. ईडी इसमें और भी जांच कर रही है. यह भी जांच का हिस्सा है कि मालिक के पास लग्जरी गाड़ियां कहां से आईं. बोट स्कैम के तहत एनसीआर, हरियाणा और यूपी के लोगों को निशाना बनाया गया. बोट स्कैम को लेकर राजधानी लखनऊ के अलीगंज और कैंट थाने में एफआईआर दर्ज है.
करोड़ों का हुआ घोटाला
बाइक बोट घोटाला 42000 करोड़ रुपए का है. गर्वित इन्नोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड के खिलाफ इस घोटाले को लेकर नोएडा में एफआईआर दर्ज की गई. थीम गर्वित प्रमोटर्स लिमिटेड ने बाइक बोर्ड नाम की एक स्कीम शुरू की थी. जिसके तहत लोगों को पैसे डबल करने का आश्वासन दिया गया. गौर करने वाली बात यह है कि इस घोटाले में हजारों की संख्या में लोगों के साथ ठगी की गई है और जिन लोगों से ठगी की गई है. उनमें ज्यादातर लोग मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं.