लखनऊ :राजधानी में एक ई रिक्शा चालक की हत्या कर शव पास के ही खाली प्लाट में फेंक दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की गला कसकर हत्या की पुष्टि हुई है. पुलिस ने युवक के घर के पास रहने वाले दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. स्थानीय लोगों की मानें तो हत्या की मुख्य वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा. पुलिस ने मृतक की महिला मित्र को हिरासत में लेकर उससे भी पूछताछ की है.
Lucknow News : ई रिक्शा चालक की हत्याकर फेंका गया शव, दो पर केस दर्ज - Lucknow News
दुबग्गा में खाली प्लाट में युवक का शव मिलने से हड़कंप (Lucknow News) मच गया. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की गला कसकर हत्या की पुष्टि हुई है.
क्या था घटनाक्रम :पुलिस के मुताबिक, दुबग्गा थाना अंतर्गत फुरकान ई रिक्शा चलाता था. रात को वह करीब ग्यारह बजे के करीब घर आया और मसाला लेने की बात कहकर घर से निकल गया. दोबारा वापस आया औऱ फिर चला गया. सुबह सूचना मिली कि उसका शव पास के एक खाली प्लाट मे पड़ा हुआ है. जिसकी जानकारी फुरकान के घर वालों को दी गई. घरवालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो फुरकान का मोबाइल व चप्पल गायब थे. कुछ दूरी पर पर्स पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फुरकान का गला कसकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि फुरकान का इलाके में रहने वाली महिला से प्रेम संबंध था. सालभर पहले महिला के पति और फुरकान में मारपीट भी हुई थी. पूछताछ में महिला मित्र ने बताया कि फुरकान रात 11 बजे करीब घर आया था और खाना मांग रहा था, लेकिन कुछ देर बाद बिना खाए चला गया था. महिला ने बताया कि उसका पति 11 बजे नई साइट देखने लखीमपुर गया था.'
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिंहा के मुताबिक, ई रिक्शा चालक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला कसने से मौत की पुष्टि हुई है. पिता की शिकायत पर पड़ोस के रहने वाले दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.