लखनऊ: किशन तिवारी (87), कबीर अहमद (54) और रोहन बाम्बी (54) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत डीवाईए ने दो दिवसीय रामनरेश स्मारक सिंगल इनिंग क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में केडी सिंह बाबू स्टेडियम की टीम को 173 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली.
रामनरेश स्मारक के सेमिफाइनल में पहुंची डीवाईए की टीम
रामनरेश स्मारक सिंगल इनिंग क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में केडी सिंह बाबू स्टेडियम की टीम को करारी शिकस्त देकर डीवाईए की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
एनडीबीजी ग्राउंड पर खेले गए निर्धारित 70 ओवर के मैच में डीवाईए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 63.1 ओवर में 308 रन बनाए. डीवाईए की तरफ से किशन तिवारी (87 रन, 108 गेंद, 13 चौके, 1 छक्का) और रोहन बाम्बी (54 रन, 86 गेंद, 6 चौके) ने शानदार पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए 140 रन की पार्टनरशिप की.
इसके बाद कबीर अहमद (54 रन, 61 गेंद, 11 चौके) ने भी अर्धशतक जड़ा. वहीं सिद्धांत और नीशेष सिंह ने 37-37 रन जोड़े. केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शिखर मिश्रा ने 6.1 ओवर में दो मेडन के साथ 32 रन देकर चार विकेट चटकाए. कैफ जमील अहमद ने 19 ओवर में दो मेडन के साथ 77 रन देकर तीन विकेट लिए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम की टीम 51.6 ओवर में 135 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज विकास यादव (59 रन, 120 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) ने अर्धशतक जड़ा. लेकिन, उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका. राहुल श्रीवास्तव ने 20 रन बनाए.
डीवाईए से उदित मदान ने 11 ओवर में एक मेडन के साथ 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं नीशेष सिंह और सिद्धार्थ को दो-दो जबकि सुनील कुमार रावत, कबीर अहमद व तनिष्क वर्मा को एक-एक विकेट मिला. किशन तिवारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया.