लखनऊ: राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदूषण को नियंत्रण में करने के लिए प्रशासन की तरफ से तमाम उपाय किए जाने सुनिश्चित किए गए हैं. इसमें सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाना भी सुनिश्चित किया गया है. दूसरी ओर नवनिर्माण बिल्डिंगों को ग्रीन नेट के द्वारा ढककर निर्माण कार्य करने के लिए अनुमति दी गई है. वहीं सड़क निर्माण कार्य में पानी का छिड़काव भी बहुत जरूरी है, जिससे वातावरण में धूल के कण उड़कर वायु में मिश्रित न हों.
लखनऊ के फैजुल्लागंज में इन सभी मानकों को दरकिनार किया जा रहा है. यहां तमाम सड़कें टूटी हैं. इस वजह से दूसरी ओर सड़कों पर पड़ी हुई मिट्टी की वजह से धूल के गुबार उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसकी वजह से एक तरफ राहगीरों के चेहरे धूल से गंदे हो रहे हैं और सांस लेने में उन्हें दिक्कत हो रही हैं. उड़ती धूल से आसपास बने घरों में धूल के गुबार घरों की सुंदरता को बदसूरत बना रहे हैं.