लखनऊ : वाॅटर व सीवर टैक्स का बकाया न जमा करने पर बुधवार को जलकल विभाग व नगर निगम प्रशासन ने आईनाक्स और विशाल मेगा मार्ट सहित कई प्रतिष्ठानों तथा बैंकों के सीवर व पानी के कनेक्शन काट दिए. कनेक्शन काटे जाने के विरोध में खूब हंगामा हुआ. अधिशासी अभियंता सचिन यादव ने कहा है कि बड़े बकाएदारों के खिलाफ लगातार अभियान चलेगा. सीवर पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे. उन्होंने बताया कि बुधवार को कार्रवाई के दौरान लोगों ने विरोध और हंगामा किया.
जोन आठ के अधिशासी अभियन्ता सचिन यादव के नेतृत्व में पहंचे अभियन्ताओं अमरेन्द्र प्रताप सिंह, देवेन्द्र बहादुर सिंह ने सबसे पहले आशियाना स्थित विशाल मेगा मार्ट का कनेक्शन काटा. विशाल मेगा मार्ट पर 46 लाख 77 सत्तर हजार रुपये टैक्स बकाया था. इसके अलावा ए-1669 जितेन्द्र प्रताप सिंह के आईसीआईसीआई बैंक पर 11 लाख 17 हजार रुपये, सेक्टर-जे आशियाना के कलिका होटल पर आठ लाख सात हजार रुपये, वाहिद बिरयानी की रुखसाना बेगम पर 11 लाख 09 हजार रुपये, के-34 आशियाना के जसमीत सिंह के कोटक महिन्द्रा बैंक पर सात लाख 28 हजार रुपये, वृन्दावन के डॉ. वीरेन्द्र यादव पर छह लाख 30 हजार रुपये, वृन्दावन के सेक्टर नौ के खुशबू पैलेस पर 13 लाख 41 हजार रुपये, सेक्टर तीन के गिरिराज कैफे पर तीन लाख 50 हजार तथा साउथ सिटी स्थित आई नाॅक्स पर 21 लाख 51 हाजर रुपये वाॅटर सीवर टैक्स बकाया था. जिसके चलते इन सभी के कनेक्शन काट दिए गए हैं.
अवैध डेयरी हटाने गए कैटिल कैचिंग दस्ते पर पथराव, डंडो से पीटा : पीजीआई के पाठकपुरम में अवैध डेयरी हटाने पहुंचे नगर निगम के दस्ते पर बुधवार को पशु पालकों ने हमला कर दिया. पहले लाठी-डंडों से निगम कर्मचारियों को पीटा. इसके बाद पथराव कर दस्ते को खदेड़ दिया. पथराव से नगर निगम के कई कर्मचारियों को चोटें आयी हैं. गाड़ियों के शीशे टूट गए. पशुपालकों ने गाड़ियों में लदे जानवर भी उतार लिए. नगर निगम प्रशासन की ओर से पथराव व हंगामा करने वालों के विरुद्ध प्राथमीकि दर्ज कराई गई है. नगर निगम का कैटिल कैचिंग दस्ता बुधवार को शिकायत मिलने के पश्चात रायबरेली रोड पाठकपुरम कॉलोनी में अवैध दूध डेरी हटाने पहुंचा था. दस्ते ने जैसे ही कार्रवाई शुरू की, तभी पशुपालकों ने नगर निगम दस्ते को घेर कर पथराव शुरू कर दिया. इसके चलते मौके पर भगदड़ मच गई. पशुपालकों के साथ मौजूद महिलाओं एंव अन्य लोगों ने नगर निगम कर्मचारियों की लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी. जब तक नगर निगम दस्ता सभंलता डेरी संचालकों के पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान दस्ते के साथ मौजूद पीजीआई पुलिस मूकदर्शक बनी सबकुछ देखती रही. इस दौरान राजस्व निरीक्षक मो. शहान और सुपरवाइजर मनोज कुमार को पत्थर लगने से चोटे आई हैं. देर शाम को नगर निगम प्रशासन की ओर से एसजीपीजीआई कोतवाली में हंगामा, मारपीट व पथराव करने वाले डेरी संचालकों व समर्थकों के विरुद्ध प्राथमीकि दर्ज कराई गई है.