उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाॅटर व सीवर टैक्स जमा न करने पर आइनॉक्स सहित कई प्रतिष्ठानों के कनेक्शन काटने पर हंगामा - जलकल विभाग लखनऊ

वाॅटर और सीवर टैक्स जमा न करने पर आइनॉक्स, विशाल मेगा मार्ट सहित कई प्रतिष्ठानों के कनेक्शन काट दिया गया. इसको लेकर प्रतिष्ठान संचालकों ने खूब हंगामा किया. इसके अलावा कैटिल कैचिंग दस्ते पर लोगों ने पथराव किया और मारपीट भी की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 1:07 PM IST

लखनऊ : वाॅटर व सीवर टैक्स का बकाया न जमा करने पर बुधवार को जलकल विभाग व नगर निगम प्रशासन ने आईनाक्स और विशाल मेगा मार्ट सहित कई प्रतिष्ठानों तथा बैंकों के सीवर व पानी के कनेक्शन काट दिए. कनेक्शन काटे जाने के विरोध में खूब हंगामा हुआ. अधिशासी अभियंता सचिन यादव ने कहा है कि बड़े बकाएदारों के खिलाफ लगातार अभियान चलेगा. सीवर पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे. उन्होंने बताया कि बुधवार को कार्रवाई के दौरान लोगों ने विरोध और हंगामा किया.

जोन आठ के अधिशासी अभियन्ता सचिन यादव के नेतृत्व में पहंचे अभियन्ताओं अमरेन्द्र प्रताप सिंह, देवेन्द्र बहादुर सिंह ने सबसे पहले आशियाना स्थित विशाल मेगा मार्ट का कनेक्शन काटा. विशाल मेगा मार्ट पर 46 लाख 77 सत्तर हजार रुपये टैक्स बकाया था. इसके अलावा ए-1669 जितेन्द्र प्रताप सिंह के आईसीआईसीआई बैंक पर 11 लाख 17 हजार रुपये, सेक्टर-जे आशियाना के कलिका होटल पर आठ लाख सात हजार रुपये, वाहिद बिरयानी की रुखसाना बेगम पर 11 लाख 09 हजार रुपये, के-34 आशियाना के जसमीत सिंह के कोटक महिन्द्रा बैंक पर सात लाख 28 हजार रुपये, वृन्दावन के डॉ. वीरेन्द्र यादव पर छह लाख 30 हजार रुपये, वृन्दावन के सेक्टर नौ के खुशबू पैलेस पर 13 लाख 41 हजार रुपये, सेक्टर तीन के गिरिराज कैफे पर तीन लाख 50 हजार तथा साउथ सिटी स्थित आई नाॅक्स पर 21 लाख 51 हाजर रुपये वाॅटर सीवर टैक्स बकाया था. जिसके चलते इन सभी के कनेक्शन काट दिए गए हैं.


अवैध डेयरी हटाने गए कैटिल कैचिंग दस्ते पर पथराव, डंडो से पीटा : पीजीआई के पाठकपुरम में अवैध डेयरी हटाने पहुंचे नगर निगम के दस्ते पर बुधवार को पशु पालकों ने हमला कर दिया. पहले लाठी-डंडों से निगम कर्मचारियों को पीटा. इसके बाद पथराव कर दस्ते को खदेड़ दिया. पथराव से नगर निगम के कई कर्मचारियों को चोटें आयी हैं. गाड़ियों के शीशे टूट गए. पशुपालकों ने गाड़ियों में लदे जानवर भी उतार लिए. नगर निगम प्रशासन की ओर से पथराव व हंगामा करने वालों के विरुद्ध प्राथमीकि दर्ज कराई गई है. नगर निगम का कैटिल कैचिंग दस्ता बुधवार को शिकायत मिलने के पश्चात रायबरेली रोड पाठकपुरम कॉलोनी में अवैध दूध डेरी हटाने पहुंचा था. दस्ते ने जैसे ही कार्रवाई शुरू की, तभी पशुपालकों ने नगर निगम दस्ते को घेर कर पथराव शुरू कर दिया. इसके चलते मौके पर भगदड़ मच गई. पशुपालकों के साथ मौजूद महिलाओं एंव अन्य लोगों ने नगर निगम कर्मचारियों की लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी. जब तक नगर निगम दस्ता सभंलता डेरी संचालकों के पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान दस्ते के साथ मौजूद पीजीआई पुलिस मूकदर्शक बनी सबकुछ देखती रही. इस दौरान राजस्व निरीक्षक मो. शहान और सुपरवाइजर मनोज कुमार को पत्थर लगने से चोटे आई हैं. देर शाम को नगर निगम प्रशासन की ओर से एसजीपीजीआई कोतवाली में हंगामा, मारपीट व पथराव करने वाले डेरी संचालकों व समर्थकों के विरुद्ध प्राथमीकि दर्ज कराई गई है.



अयोध्या व आगरा रोड पर लगेंगी एलईडी स्ट्रीट लाइटें : अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के चलते लखनऊ में भी तैयारियां चल रही हैं. लखनऊ से होकर तमाम वीआईपी अयोध्या जाएंगे. अयोध्या व आगरा रोड पर बिजली व स्ट्रीट लाइट के खम्भों पर स्पाइरल एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगेंगी. नगर निगम के इंजीनियरों ने लाइटें लगाने के लिए बुधवार को सर्वे किया. अयोध्या रोड पर ही 380 खंभों पर स्पाइरल लाइटें लगाई जाएंगी. ज्यादातर वीआईपी के आगरा एक्सप्रेस वे से आने की उम्मीद है. इसी वजह से आगरा एक्सप्रेस वे से निगम की सीमा में प्रवेश करने वाले क्षेत्रों व निकास वाले मार्गों पर एलईडी स्पाइरल लाइटें लगाने का फैसला लिया गया है. आगरा एक्सप्रेस वे के पास डिवाइडर के बीच में खंभे लगे हैं. ऐसे में यहां करीब 150 खम्भों पर यह लाइटें लगाई जाएंगी, जबकि अयोध्या रोड पर कुल 380 खंभे लाइटों के लिए चिन्हित किए गए हैं. यह लाइटें रंग बिरंगी होंगी.

यह भी पढ़ें : Jhalkari Bai Hospital के सीएमएस का कमरा सील, 59 लाख बकाया होने पर नगर निगम की कार्रवाई

लखनऊ नगर निगम ने डीएवी कॉलेज के प्रधानाचार्य का कार्यालय किया सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details