लखनऊः राजधानी के सरोजनी नगर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सोमवार की रात एक बुजुर्ग महिला का शव मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के बेटे ने अपने बेटे नीरज के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए सरोजनी नगर थाने में तहरीर दी है.
मूल रूप से सरोजनी नगर थाने के बेहसा गांव की रहने वाली बुजुर्ग चंपावती की उम्र 75 साल थी. वो अपने लड़के संतलाल और पोते नीरज के साथ रहती थी. चंपावती के दो बेटे और दो बेटियां हैं. संतलाल के मुताबिक उसका लड़का नीरज अक्सर शराब के नशे में आकर उसकी मां चंपावती से पैसों के लिए झगड़ा करता था. सोमवार रात संतलाल दूसरे कमरे में सो रहा था. इसी दौरान सोमवार की रात नीरज शराब के नशे में घर आया और अपनी दादी मां से पैसों को लेकर झगड़ने लगा. जब चंपावती ने पैसा देने से इनकार किया तो नीरज आग बबूला हो गया और पास में पड़े सिलबट्टे से ताबड़तोड़ उनके चेहरे और सीने पर कई वार कर दिए. जिससे चंपावती अचेत होकर गिर पड़ी. शोर सुनकर जब संतलाल अपनी मां के पास पहुंचा तो उसका बेटा नीरज उसे धक्का मारकर वहां से फरार हो गया.