उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना लाइसेंस चलते मिले मेडिकल स्टोर, ड्रग विभाग ने की कार्रवाई

राजधानी लखनऊ में फर्जी मेडिकल स्टोर के खिलाफ ड्रग विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने ऐसे सभी मेडिकल स्टोर को चिह्नित किया है, जो बिना लाइसेंस और फर्मासिस्ट के चल रहे हैं. छापामार कार्रवाई में ड्रग विभाग ने लाखों रुपये के कीमत की दवा भी सील की है.

बिना लाइसेंस चलते मिले मेडिकल स्टोर सील
बिना लाइसेंस चलते मिले मेडिकल स्टोर सील

By

Published : Mar 18, 2021, 10:55 AM IST

लखनऊ: राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध मेडिकल स्टोर चल रहे हैं. बुधवार को ड्रग टीम की छापामारी में इसका खुलासा हुआ. निरीक्षण में दो मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस चलते मिले. ऐसे में दवा बिक्री पर रोक लगाकर उसे सील कर दीं.


इटौंजा के गांव शाहपुर में अवैध मेडिकल स्टोर संचालन की शिकायत मिली. ऐसे में मंडलीय सहायक आयुक्त औषधि मनोज कुमार ने टीम को छापामारी के लिए रवाना किया. ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश यादव, माधुरी सिंह, नवीन कुमार, अजय व सुनील कुमार रावत ने एक साथ छापा मारा. चार जिलों के औषधि निरीक्षकों ने क्षेत्र के निरीक्षण अभियान चलाया.

ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश यादव के मुताबिक यादव मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस चलता पाया गया. यहां रोहित यादव मौके पर दवा बेचते पाए गए. इसके अलावा मां ज्वाला मेडिकल स्टोर पर भी टीम को लाइसेंस नहीं मिला.

मौके पर वीरेंद्र कुमार यादव दवा बेचते पाए गए. इस दौरान दोनों स्टोर संचालक न तो कोई लाइसेंस दिखा सके न ही इसके साथ ही उस पर कोई फार्मासिस्ट नहीं था. ऐसे में एक लाख की दवा सील की गई. वहीं नमूने जांच के लिए लैब भेज दिए गए. वहीं संचालकों के खिलाफ दर्ज एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. छापामारी के दौरान क्षेत्र में हड़कंप रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details