लखनऊ: राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध मेडिकल स्टोर चल रहे हैं. बुधवार को ड्रग टीम की छापामारी में इसका खुलासा हुआ. निरीक्षण में दो मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस चलते मिले. ऐसे में दवा बिक्री पर रोक लगाकर उसे सील कर दीं.
इटौंजा के गांव शाहपुर में अवैध मेडिकल स्टोर संचालन की शिकायत मिली. ऐसे में मंडलीय सहायक आयुक्त औषधि मनोज कुमार ने टीम को छापामारी के लिए रवाना किया. ड्रग इंस्पेक्टर बृजेश यादव, माधुरी सिंह, नवीन कुमार, अजय व सुनील कुमार रावत ने एक साथ छापा मारा. चार जिलों के औषधि निरीक्षकों ने क्षेत्र के निरीक्षण अभियान चलाया.