उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौसम अलर्ट! यूपी में दिनभर बूंदाबांदी, कोहरे ने बढ़ाई ठंड: बरेली-बिजनौर सबसे सर्द

पहाड़ी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण यूपी के मौमस का मिजाज दो दिनों से बदला हुआ है. कई जिलों में रुक रुक कर बूंदाबांदी हो रही है और बादलों की वजह से ठंड में इजाफा हो गया है. हालांकि शुक्रवार को मौसम साफ रहने का अनुमान है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Dec 1, 2023, 11:17 AM IST

लखनऊ : वायुमंडल में मौसम को परिवर्तित करने वाले कई कारक जिसमें पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है की वजह से पिछले दो दिनों से उत्तर प्रदेश की कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जारी है. इस मौसम में होने वाली बारिश से ठंड में इजाफा हुआ है. गुरुवार को पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह से ही हल्की बारिश शुरू हो गई थी जो रुक रुक कर दिनभर होती रही. सुबह-शाम के समय कोहरा भी रहा. जिसके कारण यातायात व्यवस्था बेपटरी हो गई. सड़कों पर चलने वाले वहां रेंगते नजर आए. वहीं विमान सेवाओं पर भी असर पड़ा.

यूपी में मौसम का पूर्वानुमान.

लखनऊ में मौसम का हाल :लखनऊ में गुरुवार को सुबह से ही हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हुआ दोपहर बाद तक चलता रहा. दिनभर होने वाली बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. वहीं सड़कों पर भी बारिश का पानी जमा हो गया. लखनऊ में आवागमन के साधनों पर बारिश तथा कोहरे का बुरा प्रभाव पड़ा. न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का बरेली तथा बिजनौर जिला सबसे ठंडा रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बस्ती में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

यूपी में मौसम.



प्रमुख शहरों का तापमान :कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

यूपी में बारिश का आंकड़ा.


प्रयागराज, मेरठ और आगरा का तापमान : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो समान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. आगरा में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.


यह भी पढ़ें : मौसम विज्ञान विभाग डायरेक्टर महापात्रा बोले- उत्तर प्रदेश की सामाजिक व आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए करेंगे योगदान

आज-कल बारिश का अलर्ट: यूपी में घना कोहरा-बादल, मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा, 10 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा

Last Updated : Dec 1, 2023, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details