लखनऊ: दिन रात मेहनत करके बस चलाने वाले 22 हजार संविदा व नियमित चालकों परिचालकों के लिए अच्छी खबर है. परिवहन निगम चालक परिचालकों पर धनवर्षा करने जा रहा है. परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने 6 करोड़ 33 लाख रुपये देने की मंजूरी भी दे दी है. यह राशि कोरोना काल में गैर राज्यों से यूपी आए श्रमिकों को रोडवेज बसों से घर पहुंचाने वाले ड्राइवर व कंडक्टरों को बांटी जाएगी.
कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले चालक परिचालकों को मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता
यूपी परिवहन निगम कोरोना काल में ड्यूटी करने वाले चालक परिचालकों को प्रोत्साहन भत्ता देगा. रिवहन निगम के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने 6 करोड़ 33 लाख रुपये देने की मंजूरी दे दी है. यह राशि कोरोना काल में गैर राज्यों से यूपी आए श्रमिकों को घर पहुंचाने वाले ड्राइवर व कंडक्टरों को बांटी जाएगी.
300 के हिसाब से दिया जाएगा भत्ता
मिली जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी करने वाले हर कर्मियों को रोजाना के 300 रुपये के हिसाब से प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा. अधिकारी बताते हैं कि अप्रैल से अक्टूबर माह के बीच जो संविदा कर्मी तय किलोमीटर और ड्यूटी पूरा नहीं किए हैं. उन्हें उत्कृष्ट उत्तम योजना से अलग नहीं किया जाएगा. वहीं जून से अक्टूबर के बीच 50 फीसद यात्री लोड फैक्टर पर प्रोत्साहन दिए जाने का भी निर्णय लिया गया है.
22 हजार कर्मियों को मिलेगा फायदा
परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) पीआर बेलवारियार बताते हैं कि वैसे तो 35000 संविदा और 10 हजार के करीब नियमित चालक परिचालक हैं. लेकिन, कोरोना काल में ड्यूटी करने वालों की संख्या 22 हजार के करीब रही. इनमें कुछ ऐसे भी हैं जो बीच बीच में ड्यूटी से गायब रहे. ऐसे कर्मियों को पूर्व की शर्तों के साथ प्रोत्साहन देने के निर्देश प्रदेशभर के क्षेत्रीय प्रबंधकों को दिए गए हैं.