लखनऊः राजधानी लखनऊ की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन सबको जरूरत का पूरा पानी उपलब्ध कराना जलकल विभाग की एक बड़ी समस्या बन गई है. राजधानी की एक बड़ी आबादी पीने के पानी को तरस रही है. क्योंकि उनके घरों तक जो पानी जलकल विभाग द्वारा भेजा जाता है. वह पीने लायक नहीं होता है. गलती से अगर लोग पी भी ले तो उससे स्वास्थ संबंधित समस्याएं भी होने लगती हैं.
वहीं जलकल विभाग की माने तो शहर को 8 जोन में बांटकर जलापूर्ति हो रही है. प्रतिदिन शहर की 30 लाख जनसंख्या के अनुसार 700 एमएलडी पानी की जलापूर्ति हो रही है. वहीं जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या होती है. उसके लिए विभाग के पास 44 टैंकर हैं, जिनके माध्यम से पानी पहुंचाया जाता है. पूरे शहर को साफ पानी देने के लिए लगभग दो हजार जलकल के कर्मचारी लगे हुए हैं, लेकिन लखनऊ का जलकल विभाग अभी जनता को 24 घंटे पानी दे पाने में पूरी तरह से विफल है.
7,000 लाख लीटर पानी की रोज होती है सप्लाई
नगर निगम के नगरीय क्षेत्र में पीने का पानी उपलब्ध कराना जलकल विभाग का काम होता है. राजधानी लखनऊ में प्रतिदिन 3 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और 672 ट्यूबेल के माध्यम से 7,000 लाख लीटर पानी की सप्लाई की जा रही है. इसमें 350 एमएलडी ट्यूबवेल के माध्यम से हो रहा है तो इतना ही पानी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से सप्लाई की जा रही है. बीते एक दशक के भीतर जल आपूर्ति की मांग में दस फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. जलकल विभाग के पास 1985 में शहर में केवल 70 ट्यूबवेल थे जो अब बढ़कर 672 तक पहुंच गए हैं.
पानी को शोधित करने के लिए होता पुरानी तकनीक प्रयोग
राजधानी लखनऊ के जलकल विभाग शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है, लेकिन अभी भी यहां पर पानी की शुद्धता को बनाए रखने के लिए 20 साल पुरानी तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. विभाग में रैपिड ग्रेविटी फिल्टर से पानी के शोधन का काम चल रहा है. फिलहाल यह तकनीक अब पुरानी हो चुकी है. जबकि आगरा में नगर निगम आत्याधुनिक इजरायल की तकनीक से पानी के शोधन का काम करता है.