लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. एके सिंह की जगह डॉ. सोनिया नित्यानंद को नियुक्त किया गया. अस्पताल प्रशासन द्वारा डॉक्टर सोनिया नित्यानंद को सोमवार को जिम्मेदारी सौंपी गई है. डॉ. सोनिया एसजीपीजीआई की प्रोफेसर और एचओडी, हिमेटोलॉजी एंड स्टेम सेल रिसर्च सेंटर के पद पर काम कर चुकी हैं.
कौन हैं डॉ. सोनिया नित्यानंद
गर्भनिरोधक दवा सहेली के जनक और केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) के प्रसिद्ध वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. नित्यांनद की बेटी डॉ. सोनिया नित्यानंद के परिवार की देश में एक अलग पहचान है. जानकारों के मुताबिक राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सुपरस्पेशलिटी इंस्टीट्यूट डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) की जिम्मेदारी डॉ. सोनिया को इसलिए दी गई है, क्योंकि उनका चिकित्सा के क्षेत्र में एक विशेष योगदान है. साथ ही उनकी स्वच्छ छवि है और उनके पास लंबा प्रशासनिक अनुभव भी है.