लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सियासत में जातीय राजनीति की चर्चा न हो, यह बहुत कम ही देखने को मिला है. इस बार सियासत के केंद्र में ब्राह्मण हैं. विपक्षी दलों के खेमे में खेली जा रही ब्राह्मण-ब्राह्मण की राजनीति के बीच योगी सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने समाजवादी पार्टी पर पलटवार किया है. उन्होंने सपा की घोषित पदाधिकारियों की सूची ट्वीट करके उनके ब्राह्मण प्रेम पर सवाल खड़ा किया है.
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने 24 अगस्त को अलीगढ़, कासगंज, कानपुर, गौतमबुद्धनगर समेत प्रदेश के 14 जिलों में अपने अध्यक्षों की घोषणा की है. इन अध्यक्षों के साथ जिला कमेटी के कुछ अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई. बेसिक शिक्षा मंत्री ने इसी सूची को ट्वीट करके यह बताने की कोशिश की है कि इनकी सूची में ब्राह्मणों का स्थान कहां है.
इस सूची को देखें तो सपा के ब्राह्मण प्रेम का नशा उतर जाएगा. बेसिक शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करके कहा कि एक महीने से ब्राह्मण-ब्राह्मण और परशुराम-परशुराम खेल रहे प्रबुद्ध लोग समाजवादी पार्टी की इस सूची को गौर से देखें. सपा के ब्राह्मण प्रेम का नशा उतर जाएगा.