उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनावश्यक अधिक ऑक्सीजन की खपत दिखाने वाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाई- डॉ. रोशन जैकब - Oxygen cylinders

प्रभारी अधिकारी लखनऊ डॉ. रोशन जैकब ने कमेटी गठित कर समस्त कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन डिमांड का चार्ट बनाने को कहा है. ताकि अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों की संख्या के हिसाब से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सके.

प्रभारी अधिकारी लखनऊ डॉ. रोशन जैकब ने अस्पतालों का किया निरीक्षण.
प्रभारी अधिकारी लखनऊ डॉ. रोशन जैकब ने अस्पतालों का किया निरीक्षण.

By

Published : May 8, 2021, 6:33 AM IST

लखनऊ:कोविड उपचार के लिए ओवर प्राइसिंग, अधिक वसूली और ऑक्सीजन की उपलब्धता के संबध में प्रभारी अधिकारी लखनऊ डॉ. रोशन जैकब ने ओपी चौधरी व चरक हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले प्रभारी अधिकारी ओपी चौधरी हॉस्पिटल पहुंचकर बिलिंग काउंटर का निरीक्षण किया. उन्होंने डिस्चार्ज किए गए रोगियों के बिल का विवरण मांगा और उनकी जांच की. हालांकि जांच में बिल शासन की ओर से निर्धारित किए गए पैकेज के अनुसार ही मिले, लेकिन बिल में मेडिसिन व अन्य पैथोलॉजी जांचों का विवरण नहीं पाया गया. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को चेताया कि मरीजों से अनावश्यक वसूली न की जाए. बाद में प्रभारी अधिकारी ने डिस्चार्ज हुए रोगियों को फोन कर उपचार के भुगतान के बारे में पूछा.

अधिक मात्रा में हो रहा था ऑक्सीजन का उपयोग
प्रभारी अधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने हॉस्पिटल के ऑक्सीजन स्टोर रूम का निरीक्षण और लॉग बुक को चेक किया. चेकिंग के दौरान हॉस्पिटल में प्रतिदिन 200 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडरों के उपयोग की बात सामने आई. हालांकि ये संख्या कोविड संक्रमित मरीजों के सापेक्ष अधिक थी, जो नियम के विपरीत है. वहीं इस दौरान पता चला कि अनावश्यक ऑक्सीजन मीटर फ्लो कर ऑक्सीजन की वेस्टेज की जा रही थी, जिस पर प्रभारी अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अनावश्यक ऑक्सीजन की अधिक खपत दिखाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


अस्पतालों को दी कड़ी चेतावनी
इस दौरान प्रभारी अधिकारी चरक हॉस्पिटल पहुंचीं. हॉस्पिटल प्रशासन ने बताया कि उनके यहां कुल 145 बेड हैं, जिसमें 33 आईसीयू व बाकी ऑक्सीजनयुक्त बेड हैं. मात्र 8 आईसीयू बेड पर ही कोविड रोगियों का उपचार किया जा रहा है और लगभग सभी ऑक्सीजनयुक्त बेड खाली हैं. यहां भी रोगियों के सापेक्ष हॉस्पिटल अधिक ऑक्सीजन बेड रखे हुए है. इस पर प्रभारी अधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को चेतावनी दी. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि अस्पताल जरूरत से अधिक खपत दिखाना बन्द करें.

मरीजों की संख्या से ज्यादा मांगे जा रहे ऑक्सीजन
ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति व उपयोग के सत्यापन के उद्देश्य से प्रभारी अधिकारी डॉ. रौशन जैकब ने मुरारी गैसेज प्राइवेट लिमिटेड का औचक निरीक्षण किया. प्रभारी अधिकारी ने फिलिंग स्टेशन पर भरे हुए सिलेंडरों का वजन कराया. इस दौरान सिलेंडरों में ऑक्सीजन की मात्रा सही पाई गई. इसके बाद प्लांट से विभिन्न अस्पतालों को वितरित की जाने वाली ऑक्सीजन का विवरण देखा. जांच में पाया गया कि ओपी चौधरी, मेयो, टिंडर पाम और अपूर्वा हॉस्पिटल को प्रतिदिन 200 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे जा रहे हैं, जबकि इन सभी अस्पतालों में कोविड मरीजों की संख्या बेहद कम है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 28,076 नए मामले, 372 मौतें

संज्ञान में आया कि राजधानी के तमाम अस्पताल मुरारी गैसेज के अलावा दूसरे प्लांटों से भी ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग करते हैं. इस पर प्रभारी अधिकारी ने निर्देश दिया कि डॉक्टर, औषधि निरीक्षक व एक एनेस्थेटिक कमेटी का गठन किया जाए. प्रभारी अधिकारी ने बताया कि कमेटी समस्त कोविड अस्पतालों की डिमांड का चार्ट बनाएगी. ताकि अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों की संख्या के हिसाब से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details