उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

AKTU ने बढ़ाई परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि, जानिए कब तक भर सकेंगे फॉर्म

By

Published : Jun 29, 2021, 10:17 AM IST

डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. छात्र अब 1 जुलाई तक फार्म भर सकेंगे.

AKTU ने बढ़ाई परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
AKTU ने बढ़ाई परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि

लखनऊः डॉक्टर अपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अगर किसी विद्यार्थी की कैरी ओवर पेपर की फीस जमा नहीं हो पा रही है तो ऐसे विद्यार्थी 1 जुलाई तक अनिवार्य रूप से कैरी ओवर पेपर का परीक्षा फॉर्म भरकर 10 जुलाई, 2021 तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं.

परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ी तारीख

डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. छात्र अब 1 जुलाई तक फॉर्म भर सकेंगे. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अगर किसी विद्यार्थी की कैरी ओवर पेपर की फीस जमा नहीं हो पा रही है, तो ऐसे विद्यार्थी 1 जुलाई तक कैरी ओवर पेपर का परीक्षा फॉर्म भरकर 10 जुलाई तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं. प्रदेश भर के करीब 750 इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में दो लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं हैं. जो इस बार परीक्षा देने जा रहे हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस फैसले से इन्हें बड़ी राहत मिलेगी.

20 जुलाई से प्रस्तावित है परीक्षाएं

उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों की आखिरी सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 जुलाई से शुरू होंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इसका परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा चुका है. इसमें , आखिरी सेमेस्टर के साथ ही विशेष कैरीओवर की परीक्षाओं का भी कार्यक्रम शामिल किया गया है. ये परीक्षा ऑनलाइन मोड पर कराई जाएंगी.

इस बार की परीक्षाओं में ये रहेगा खास

  • परीक्षा ऑनलाइन मोड पर कराई जाएगी.
  • परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • ऑनलाइन परीक्षा के सभी प्रश्न पत्रों में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • सवालों के जवाब देने के लिए डेढ़ घंटे का समय मिलेगा.
  • सभी छात्र छात्राएं अपने घर, साइबर कैफे या अपने कॉलेज में बैठकर मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर के माध्यम से परीक्षा दे सकेंगे.
  • प्रश्न पत्रों में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी

For All Latest Updates

TAGGED:

aktu exam

ABOUT THE AUTHOR

...view details