लखनऊः डॉक्टर अपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अगर किसी विद्यार्थी की कैरी ओवर पेपर की फीस जमा नहीं हो पा रही है तो ऐसे विद्यार्थी 1 जुलाई तक अनिवार्य रूप से कैरी ओवर पेपर का परीक्षा फॉर्म भरकर 10 जुलाई, 2021 तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं.
परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ी तारीख
डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने सेमेस्टर परीक्षा के फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. छात्र अब 1 जुलाई तक फॉर्म भर सकेंगे. परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अगर किसी विद्यार्थी की कैरी ओवर पेपर की फीस जमा नहीं हो पा रही है, तो ऐसे विद्यार्थी 1 जुलाई तक कैरी ओवर पेपर का परीक्षा फॉर्म भरकर 10 जुलाई तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं. प्रदेश भर के करीब 750 इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में दो लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं हैं. जो इस बार परीक्षा देने जा रहे हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस फैसले से इन्हें बड़ी राहत मिलेगी.