लखनऊ:देश में 17वीं लोकसभा के चुनाव चल रहे हैं. जिसमें सोमवार पांचवें चरण के मतदान में लखनऊ और मोहनलालगंज की लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. देश में मौजूद सरकार देने के लिए बुजुर्गों से युवाओं तक बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है. वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के चाचा ने भी मतदान किया.
लखनऊ: चाचा ने दिया आशीर्वाद, बोले देश के लिए काम कर रहे हैं दिनेश शर्मा - up news
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के चाचा मतदान करने के लिए पहुंचे. मतदान करने के बाद उन्होंने अपने भतीजे और प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को आशीर्वाद दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजनेताओं से अपील है कि वह जनता की समस्याओं से जुड़े हुए मुद्दों पर ध्यान दें.
चाचा ने दिया आशीर्वाद, बोले देश के लिए काम कर रहे हैं दिनेश शर्मा
इसके साथ ही उन्होंने तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा है कि वह जनता से जुड़े मुद्दों की तरफ ध्यान दें और उनकी समस्याओं को खत्म करने के लिए कटिबद्धता दिखाएं.
वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने केंद्र और प्रदेश में काफी काम किए हैं. इन 5 सालों में जो हुआ है वह अगले 50 सालों में नहीं हो पाता. इसके साथ ही 81 वर्षीय कैलाश नाथ शर्मा ने प्रदेश के डिप्टी सीएम और अपने भतीजे दिनेश शर्मा को आशीर्वाद दिया.